Sidhi news : 1 साल बाद नाबालिग को मिला न्याय
रेप करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Sidhi news : नाबालिक के साथ रेप करने के आरोप में न्यायालय ने आज शुक्रवार के दिन हम फैसला सुनाया है जहां दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दे दी है। इसके बाद में पीड़िता और उनके परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा रही थी। जहां 1 साल बाद पीड़िता को न्याय मिला है और उन्हें सजा सुनाई है।
घर से सरपंच के यहाँ माँ के साथ मजदूरी करने जा रही नाबालिक के साथ दो लोगो ने मिलकर रेप की घटना को एक साल पहले अंजाम दिया था। नाबालिक पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया था की 17 अगस्त 2023 को 4 बजे शाम के समय मै गांव के सरपंच के घर पर मजदूरी का पैसा लेने जा रही थी कि रास्ते में दो लड़के काले रंग की मोटर सायकल जबरजस्ती बैठाकर तेन्दुआ नहर की मेड़ में ले जाकर बड़ा वाला लडका मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया एवं उसका साथी गाड़ी पास खडा होकर आने जाने वाले लोगो पर नजर रख रहा था।
Sidhi news : इसके बाद किसी तरह से मैं उनके जंगल से भाग कर आई और इस घटनाक्रम की जानकारी अपनी मां को दी। जिस पर मां के साथ जाकर कमर्जी थाने में मैंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि नाबालिक के साथ रेप की घटना 1 साल पहले निकल कर आई थी। जहां दो आरोपियों ने मिलकर एक नाबालिक किशोरी के साथ रेप किया था। दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में कमालुद्दीन मंसूरी एवं उसका साथी मोहम्मद आशिक दोनो निवासी हिनौती थाना अमिलिया के रहने वाले थे। जहा पीड़िता के बयान के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया था। जहा न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 50 हजार रुपए अर्थ दंड भी उन्हें दिया है।