Sidhi news: बारिश के बीच प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने परेड की ली सलामी, किया ध्वजरोहण
शहीदों के परिजनों के छुए पैर
Sidhi news : सीधी जिले में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन बारिश ने आज भी लोगों का उत्साह तोड़ने का प्रयास किया। इसकी बावजूद लोगों ने स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम अलग-अलग क्षेत्र में मनाया है। जहां जिले का सबसे बड़ा कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिस पर सीधी जिले के नवीनतम प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल मौजूद रहे है।
प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया उसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए संदेश का वाचन किया गया। उसके बाद हल्की बूंदाबादी के बीच खुली जिप्सी में सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी, सीधी एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा के साथ परेड की सलामी ली।
जहां प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने न केवल शहीदों के परिजनों का सम्मान किया बल्कि उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। जहां उन्होंने कहा है कि इन्हीं के बेटों के द्वारा आज हम सुरक्षित हुए हैं हालांकि उन्होंने अपनी कर्तव्य को पूरा करते समय अपने प्राणों की आहुति दे दी है।