---Advertisement---

Sidhi news:ऑल इण्डिया लिनेस क्लब ने मनाया शिक्षक दिवस

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : ऑल इंडिया लिनेस क्लब, कामाख्या सीधी द्वारा किटी/त्योहार उत्सव और शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

Sidhi news : कामाख्या सीधी: ऑल इंडिया लिनेस क्लब, कामाख्या सीधी द्वारा 08 सितम्बर 2024 को किटी, त्योहार उत्सव और शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस माह के किटी और उत्सव की मेजबानी लिनेस शार्मिला सिंह (कोषाध्यक्ष), लिनेस सुनीता तिवारी (सचिव), लिनेस वर्षा सिंह, लिनेस ऋचा चौहान और लिनेस अंजू शर्मा ने की। उन्होंने तैयारियों, सजावट और प्रबंधन में बेहतरीन काम किया, जिसकी सभी उपस्थित सदस्यों ने खूब सराहना की और इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

Sidhi news : समारोह की शुरुआत सभी किटी समूह के सदस्यों के आगमन से हुई, जो सुंदर पोशाकों और लहंगों में सजे-धजे हुए थे। कार्यक्रम का आरंभ टाइम हाउजी खेलने से हुआ। इसके बाद मुख्य हाउजी खेला गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार लिनेस भावना भसीन को और द्वितीय पुरस्कार लिनेस नेहा सिंह को प्राप्त हुआ। मुख्य हाउजी के बाद समारोह में मुख्य अतिथि डीएसपी डॉ. गायत्री तिवारी जी का आगमन हुआ, जिन्होंने अपने प्रोत्साहन भरे शब्दों से समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद लिनेस क्लब कामाख्या सिद्धि की अध्यक्ष लिनेस डॉ. बीना मिश्रा ने भी उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित किया और उनकी सराहना की।

शिक्षक दिवस के अवसर पर, शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। लिनेस भारती सिंह, लिनेस सपना सिंह, लिनेस मीनाक्षी द्विवेदी और लिनेस अंजू सिंह को मंच पर बुलाकर उन्हें दुशाला, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, ताकि उनके भविष्य निर्माण में दिए गए योगदान का सम्मान किया जा सके।

Sidhi news : कार्यक्रम की एंकरिंग लिनेस ऋचा सिंह चौहान ने की, जिन्होंने जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत की। इस दौरान एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकल नृत्य में लिनेस प्रीति सिंह, लिनेस सोनम भरत, लिनेस सपना सिंह, लिनेस नम्रता सिंह और लिनेस पूनम तिवारी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिसमें लिनेस मीनाक्षी द्विवेदी ने प्रथम पुरस्कार, लिनेस सुनीता सिंह ने द्वितीय और लिनेस सोनम भरत ने तृतीय पुरस्कार जीता। समूह नृत्य में लिनेस मीनाक्षी द्विवेदी, लिनेस नीलम अंसारी, लिनेस सुनीता सिंह और लिनेस नीतू गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस समूह को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि, अध्यक्ष और सचिव ने निर्णायक की भूमिका निभाई और विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। लिनेस नम्रता सिंह को ‘सर्वश्रेष्ठ परिधान’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य खेल का आयोजन हुआ, जिसमें नींबू को चम्मच पर संतुलित करने की चुनौती दी गई। इस खेल में लिनेस भारती सिंह ने प्रथम, लिनेस प्रीति सिंह ने द्वितीय और लिनेस रेखा स्वरूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लिनेस रंजना शुक्ला, लिनेस अंजू सिंह, लिनेस अराधना सिंह, लिनेस डॉ. बबिता खरे, लिनेस उपासना कटारिया, लिनेस शालिनी सिंह सेंगर, लिनेस वर्षा सिंह, लिनेस रागिनी सिंह, लिनेस विभा सिंह, लिनेस रितु सिंह, लिनेस नीति केशरवानी, लिनेस विश्वता पांडे और लिनेस वर्तिका गुप्ता ने पूरे समारोह में अपनी मस्ती, अदा और खुशमिजाज अंदाज़ से आयोजन में चार चाँद लगा दिए।

Sidhi news : समारोह का समापन स्वादिष्ट भोजन, सकारात्मक माहौल और भविष्य के आयोजनों पर चर्चा के साथ हुआ। यह आयोजन सभी के लिए मनोरंजक और उत्साहजनक रहा, जहाँ सभी ने मिलकर समय बिताया और आने वाले आयोजनों की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment