---Advertisement---

Sidhi news:अमिलिया पुलिस नें बालिका पर लैंगिग हमला करने वाले 5000/- रूपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीo राजेश पाण्डेय के नेतृत्व मे अमिलिया पुलिस नें बलात्संग के 5000/- रूपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार का जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।

Sidhi news:थाना अमिलिया के एक मामले के गुम इंसान के प्रकरण में नाबालिक किशोरी होने पर प्रकरण में गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृस्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के द्वारा थाना प्रभारी अमिलिया को त्वरित आवश्यक कार्यवाही एवं दस्तयावी के निर्देश दिए जिसके परिपालन पर थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा एक टीम का गठित किया गया, थाना अमिलिया की टीम तथा साइबर सेल की सहायता से अपहर्ता पीड़िता को दस्त्याव कर महिला ऊर्जा डेस्क सीधी में उपनिरीक्षक पूनम सिंह के द्वारा कथन लिया गया तथा अनुसंधान से यह पाया गया कि आरोपी के द्वारा अपहर्ता पीड़िता के साथ जबरदस्ती गलत कृत्य किया गया है जिसपर आरोपी के ऊपर मामला पंजीबद्ध किया जाकर फरार इनमी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

Sidhi news:समस्त कार्रवाई मे थाना प्रभारी राजेश पांडेय, उप निरीक्षक इंद्राज सिंह , प्रधान आरक्षक मनोज सिंह आरक्षक दीपेंद्र कुमार आरक्षक रामचरित्र पांडे,आरक्षक संदीप गुर्जर ,महिला आरक्षक संगीता बैस,सैनिक श्याम दत्त द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment