संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ₹65,070 नगद एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किए।
घटना का विवरण
Sidhi news:थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अमिलिया में शिव बहादुर सिंह की दुकान के पीछे कुछ लोग ताश पत्तों से रुपये-पैसे की हार-जीत पर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर तत्काल पुलिस दल रवाना होकर मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की, जिसमें निम्न आरोपी पकड़े गए:
1. धर्मराज सिंह चंदेल
2. राज करण साहू
3. रोहित सिंह चंदेल
4. अशोक साहू
5. राजकुमार साहू (पिता राम दयाल)
6. रमेश कुमार साहू
7. दसरथ साहू
8. राजकुमार साहू (पिता गंगा प्रसाद)
9. हिंचलाल साहू
10. बृजलाल साहू
11. शिव बहादुर सिंह चंदेल
Sidhi news:मौके से ₹19,250 फड़ से तथा ₹45,820 आरोपियों के पास से, कुल ₹65,070 नगद, ताश के 52 पत्ते व एक सफेद प्लास्टिक बोरी बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13(क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।