संवाददाता रजनीश मौर्या
Sidhi news:26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भगवार में आयोजित किया गया आनन्द उत्सव कार्यक्रम जिसमे चार ग्राम पंचायत शामिल थे।
Sidhi news:कुसमी, कोडार, भगवार, दुआरी सभी पंचायत के सरपंच, पंच, पेशा एक्ट अध्यक्ष, सचिव, रोजगार सहायक,मोबलाइजर के सहयोग से यह कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि हीरा बाई सिंह जिला जनपद सदस्य,विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र तिवारी कुसमी सीoईoओ साथ में चारों पंचायत के ग्राम वाशी रहे उपस्थितयह कार्यक्रम सीoएमoराईज विद्यालय के ग्राउंड में हुई कोडार पंचायत ने आदिवासी सैला ,कर्मा नृत्य दिखाया कन्या परिसर खोखो खेल की रही उप विजेता मॉडल विद्यालय खोखो खेल की रही विजेता कुसमी, टमसार, दुआरी, भगवार टीम ने क्रिकेट का खेल दिखाया.
Sidhi news:जिसमे फाइनल मैच टमसार, भगवार के बीच हुआ भगवार ने टास जीत के बल्ले बाजी करते हुए दस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर एक सौ तीन रन बनाई टमसार ने एक सौ तीन रनों का पीछा करते हुए दस ओवर में मात्र छियानवें रन ही बना पाई आज क्रिकेट की फाइनल विजेता रही भगवार टीम आज के कार्य क्रम में सीo ईo ओ कुसमी के द्वारा सभी विद्यालय के बच्चे व पंचायत के सभी ग्रामीणो को धन्यवाद किया जीत हार की परिभाषा बताई जीतता वही है जो कड़ी मेहनत और लगन से प्रयास किया होता है ।
Sidhi news:निश्चित तौर पर हारता वही है जिसकी मेहनत और लग्न कमजोर होती है लेकिन हार भी यह सिखाती है की जीती कैसे जाती है उसके लिए कैसे हमें तैयारी प्रयास करना चाहिएअपने हार से हमको कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि एक और अवसर आपको मिला जिससे आप अपने अंदर की कमियों को दूर कर जीत के लिए कोशिश करते हैं
Sidhi news:सरपंच भगवार चेतन सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में सभी पंचायत के सरपंच व पंचायत के पदाधिकारीयो साथ इस कार्यक्रम में आए हुए सभी मंच सीन अतिथि गण ग्रामीणों का उन्होंने धन्यवाद किया
Sidhi news:इस कार्यक्रम में युवा समाजसेवी अनिल सिंह ,गुरु नानक गुप्ता पंच भगवार ,दिनेश सिंह पेसा एक्ट अध्यक्ष भगवार ,रजनीश मौर्या ,मंच संचालक भगवार रोजगार सहायक रामचरण साकेत ,रजनीश साकेत, राजकुमार गुप्ता इनका रहा विशेष योगदान.