Sidhi news:आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें कि उनके सिर में काफी चोटे आई। जहां कि वह एक हप्ते तक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती भी रही हैं। इसके बाद भी मामूली धारा अभी तक थाने में लगाई गई है। ऐसे में पुलिस से उम्मीद है कि इस मामले में मारपीट की वारदातें होने के बाद अलग से धाराएं लगाना भी जरूरी होता है। अब देखना है कि इस पर क्या कार्यवाही होती है।
Sidhi news:मिली जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामपुर क्रमांक 4 सीधी देवकली साकेत के साथ 15 तारीख जब वह ड्यूटी में घर से जारही थी तभी सुबह करीब 10 बजे रिश्तेदार द्वारा मारपीट की वारदातें की गई। बताया गया कि रिश्तेदार पोखरा थाना बहरी में आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर पदस्थ हैं। उनके द्वारायह वारदातें की गई हैं। पुलिस द्वारा मामले में धारा लगाने से भी परहेज किया गया है। जमानती धारा लगाकर मामले में निपटाने का काम किया जा रहा है जबकि पीड़िता देवकली साकेत 7 दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रही हैं। वहीं इस मामले में आंगनवाड़ी सहायिका गंगू साकेत ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे साथ मारपीट हुई है।
हमें मिलना चाहिए न्यायः देवकली
Sidhi news:इस मामले को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवकली साकेत रामपुर सीधी ने कहा कि हमें न्याय मिलनी चाहिए। हमारे साथ अन्याय किया गया है। मारपीट घटना के बाद अस्पताल में 7 दिनों तक भर्ती रही हूं लेकिन अभी तक आरापी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिससे मैं निष्पक्ष न्याय की मांग कर रही हूं। उन्होंने बताया कि घर में आकर मारपीट की वारदातें का गइ इसक बाद भा पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होने कहा कि पुलिस के दबाव में कहीं न कहीं यह मामला माना जा सकता है। अन्यथा अब तक कार्यवाही हो सकती थी। देवकली ने कहा कि हमारे ऊपर आरोप लगाया कि हम बात करते हैं लेकिन वह जीजा हैं। कभी बात किए है इसके बाद वह मुझे मारपीट किए एवं खुद ब्लेड से अपना हांथ चीरने का काम भी किए यह भी जानकारी पुलिस को है।
आरोपी के खिलाफ लगाई गई धारा
Sidhi news:सिटी कोतवाली सीधी में आरोपी गंगू साकेत के खिलाफ कोतवाली में धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें पुलिस द्वारा उल्लेखित किया गया है कि रामपुर निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवकली साकेत अमहा तिराहे में किराए के मकान में रहती थी। 15 तारीख को सुबह 10 बजे पोखरा की गंगू साकेत पति गरुण साकेत द्वारा अपनी लड़की सोना साकेत के साथ अमहा मोहल्ले में आई एवं बोली कि मेरे पति से बात करती हो।
तुम उसके साथ रहना चाहती हो। इसी मामले को लेकर अभील गालियां देते हुए मारपीट की वारदातें की गई। हल्ला होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने बचाने का काम किया तब तक देवकली साकेत के सिर में गंभीर चोटे आई एवं आंख के बगल में चोटे देखने सहित दाहिने आंख एवं अन्य जगह चोटे आई हैं।
सहायिका के पति पुलिस में हैं पदस्थ
Sidhi news:मारपीट में वारदात करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोखड़ा थाना बहरी के पति गरुण साकेत गढ़बा थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। शायद इसी वजह से शिकायत के बाद भी कोतवाली में मामूली धारा लगाकर विशेष कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि देवकली साकेत घटना दिनांक 15 से लेकर 21 तारीख तक अस्पताल में भर्ती रही हैं। उनके चेहरा सहित शरीर में काफी चोटे आई हैं लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कोई पहल नहीं की जा रही है। सहायिका के पत्ति का धौंस मानें या फिर जो भी हो कार्यवाही तो निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए एवं मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस मामले में यदि निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की जाती तो पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ट अधिकारियों तक शिकायत कराने की बात कही जा रही है।
मामले की हो रही विवेचनाः अभिषेक
Sidhi news:इस मामले को लेकर नगर निरीक्षक कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला पंजीबद्ध किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही कराने की प्रक्रिया की जाएगी।