---Advertisement---

Sidhi news:बहरी पुलिस का नशा विरोधी अभियान, गांजा बिक्री करने जा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:मादक पदार्थ गांजा के साथ लगभग 95 हजार रूपए कीमती मशरुका किया जप्त

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरी0 राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस नें मादक पदार्थ गांजा कि बिक्री करने जा रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Sidhi news:थाना प्रभारी बहरी निरी0 राकेश बैस को कल 12.04.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो ब्यक्ति एक नीले रंग की बिना नम्बरी अपाची मोटरसाइकल लेकर अमिलिया तरफ से परसवार तरफ कुछ समय बाद आने वाले है जो अपने पास गांजा बिक्री करने हेतु रखे है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठन कर सूचना कि तस्दीक तथा कार्रवाई हेतु रवाना किये। बहरी पुलिस टीम तुरंत रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर जाकर इंतजार की । जहां एक अपाची मोटरसाइकल आती दिखी जिन्हे योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पक़ड़ा गया। मोटरसाइकल अपाची नीले रंग की बिना नम्बरी पायी गयी। चालक से नाम पता पूछा गया जो चालक अपना नाम राजदीप तिवारी पिता स्व. शेषमणि तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुपेला थाना अमिलिया एवं पीछे बैठे ब्यक्ति अपना नाम बीर सिंह यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुपेला थाना अमिलिया का होना बताये जिनकी तलाशी ली गई तो मादक पदार्थ गांजा कुल 01 किलो 50 ग्राम कीमती करीबन 10500 रुपये का पाया गया जिसके पश्चात उक्त गांजा तथा मोटरसाइकिल कीमती लगभग 85 हजार रूपए को जप्त कर पुलिस कब्जे लिया । उक्त आरोपियों का जुर्म अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया एवं अपराध कायम कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Sidhi news : उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राकेश बैस, सउनि अविनेश चौधरी, प्र.आर. रामसुन्दर साकेत, आर. प्रभात तिवारी, आर. राजधर विश्वकर्मा, आर. राजकमल भूर्तिया, आर. रजनीश द्विवेदी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment