---Advertisement---

Sidhi news:बहरी पुलिस को मिली सफलता,चोरी की गई मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी रामकृष्ण सोधिया पिता मनफेर सोधिया उम्र 34 साल निवासी भाठा जिदहा टोला थाना कोतवाली सीधी उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.01.25 को मेरी मोटर साइकल सुपर स्प्लेन्डर क्रमाक एम0पी018एम. आर. 0363 कीमती करीबन 35000 रुपये को कोई अज्ञात बदमास द्वारा चोरी कर ले गया था। फरियादी के रिपोर्ट पर थाना बहरी में अपराध क्रमांक 60/2025 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Sidhi news:विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर लगातार तालश पतारसी के परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा दिनांक 01.03.2025 को ग्राम अमहाडीह गोपद पुल के पास से आरोपी आसिकलाल सौंधिया पिता शिवनाथ सौंधिया उम्र 23 वर्ष साकिन भाठा थाना कोतवाली से एक अदद मोटर सायकल क्रमांक एम0पी018 एम. आर. 0363 कीमती करीबन 35000 रुपये बरामद कर थाना लाया गया।

Sidhi news:उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राकेश बैस के निर्देशन पर सउनि अवनीश चौधरी, सउनि जयनारायण श्रीवास्तव, सउनि सोहागवती सिंह, आर. 398 कमलेश प्रजापति, आर. 453 भगवान सिंह गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment