Sidhi news:शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षा परिणामो की घोषणा हाल ही में 28 मार्च 2025 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा की गई है। जिसमें पनवार क्षेत्र की अग्रणी संस्था बीबीएस पब्लिक स्कूल नगवा दर्शन सिंह हवाई पट्टी के छात्र/छात्राओं ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा, जिसमें कक्षा पांचवी के तुलसीदास यादव 86.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं आयुष द्विवेदी 84.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा आठवीं की छात्रा आकांक्षा सिंह चौहान 86.16 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अंश दुबे 86 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम की विवेचना से प्राप्त जानकारी के आधार पर दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत अंकों से भी अधिक अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक देवेंद्र सिंह चौहान, प्राचार्य हंसराज सिंह बघेल, शिक्षक रवि सिंह बघेल, विष्णु जायसवाल, शिक्षिका वंदना सिंह, शालिनी सिंह एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उज्जवल भविष्य की कामना की।
निर्देशक का अभिभावक को संदेश
Sidhi news:बीबीएस पब्लिक स्कूल नौगवां दर्शन सिंह के निदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में हर पल नई संभावनाएं और सफलता के अवसर लाता है। बीबीएस स्कूल में सीखने का माहौल तनाव मुक्त और भय मुक्त है। लक्ष्य शैक्षणिक उत्कृष्टता, चरित्र विकास और आजीवन सीखने का जुनून विकसित करना संदेश है कि प्रत्येक छात्र को एक मजबूत आधार प्रदान करना ताकि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और देश में सकारात्मक योगदान दे सकें।