Sidhi news:खड्डी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 24 किलोग्राम हरे गांजे को किया जप्त
Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत लगातार अवैध नशे के खिलाफ सीधी जिले के सभी थानों की पुलिस कार्यवाही कर रही है। जहां थाना रामपुर नैकिन के चौकी खड्डी में भी पुलिस ने आज शुक्रवार की शाम 5 बजे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके घर से 25 पेड़ हरे गांजे को जप्त किया है।
Sidhi news:दरअसल पूरा मामला सीधी जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम रेहुटा का है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर पर गांजे की खेती कर रहा है जो की पूरी तरह से अवैध है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर के पास रेड की कार्यवाही की जहां उनके घर के पास एक 0.7 हेक्टेयर की भूमि पर गांजे के हरे पौधे दिखाई दिए जिसकी कुल कीमत 360000 रुपए थी। जिस वजन करने पर 24 किलोग्राम कुल मिलाकर गांजा निकला। इसके बाद पुलिस ने रोहित कुमार सिंह पिता धर्मराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
Sidhi news:वहीं पूरे मामले में खड्डी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक नीरज साकेत ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमने हर गांजे को जप्त किया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया है।