Sidhi news: बाइक चालक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: वहीं मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 3 बजे अरुण पिता छोटू केवट (28) निवासी ग्राम ठोंगा अपने जीजा के घर ग्राम डांगा जा रहा था। मेन रोड से बस्ती तरफ जाने वाले रास्ते में बनी पुलिया जो जर्जर हालत में है, अनियंत्रित होकर बाइक सहित पुल के नीचे गिर गया।
जिससे उसके गर्दन सहित शरीर में चोंटे आई हैं। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए उपचार के लिए मझौली अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि युवक के गर्दन के साथ ही चेहरे व कान में भी चोंटे आई हैं।