Sidhi news:सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में ग्राम चंदवाह के सुनहरा नाला ढ़ाबा के समीप आज सुबह करीब 11 बजे एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बहरी थाना पुलिस द्वारा तत्काल घायलों को एंबुलेंश से जिला अस्पताल सीधी भेजा गया। यहां उपचार शुरू होने के कुछ समय बाद ही थाना रामपुर नैकिन के टकटैया निवासी पद्माकर अग्रिहोत्री की मौत हो गई। बाइक में सवार प्रद्युम्र अग्रिहोत्री की कमर की हड्डी फ्रैक्चर होने से उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
Sidhi news:उक्त सडक़ हादसे क सूचना मिलते ही बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस द्वारा तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर भेजकर एंबूलेंश से घायलों को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था कराई गई थी। किंतु हादसे में आई गहरी चोंटों के चलते एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर है। बताया गया है कि हादसे के वक्त दोनो युवक बाइक क्रमांक एमपी 53 एमएच 5574 में सवार होकर अपने गांव टकटैया से ब्राम्हण भोज में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में ग्राम पतुलखी मयापुर के पास जा रहे थे। रास्ते में ही सडक़ हादसे का शिकार हो गए।