sidhi news:सीधी जिले के सिहावल मे स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। जहा खुलेआम मरीजों से पैसे की माँग की जाती है, और जब उसकी शिकायत की जाती है तो कोई सुनवाई नहीं होती है।
Sidhi news:जब इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियो से की जाती है तो उसमे भी वरिष्ठ अधिकारियो का खुला संरक्षण दिखाई देता है, वहा कार्यवाही नहीं होती है।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला अमिलिया अस्पताल मे पदस्थ सुधा पटेल का है। जहा महिला स्टाफ नर्स के द्वारा हितग्राहियों से पैसे की मांग की जाती है अगर कोई भी महिला डिलीवरी करने आती है तो वह बिना चढ़ावा चढ़ाए नहीं जाती है। अगर डिलीवरी होने वाली महिला की परिजन पैसे नहीं देते हैं तो उनके डिस्चार्ज पेपर को भी रोक दिया जाता है और उनसे अच्छे से बात भी नहीं की जाती है ऐसा आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत लगातार की जा रही है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है बीएमओ और सीएमएचओ की भी इनमें मिली भगत जान पड़ती है क्योंकि सारी सच्चाई जानने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसा लोग कह रहे हैं।
Sidhi news:सभी संबंध में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक से बात की गई तब उन्होंने भी इसे तवज्जो नहीं दिया उन्होंने भी कोई कार्यवाही की बात नहीं की। जब एक क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी और राजनेता भी इस प्रकार के क्रियाकलाप करेंगे तो आम जनता का क्या होगा यह तो सोचने वाली बात है. यहां विधायक भी अपनी बातों से मुकरते हुए नजर आते हैं एक तरफ तो स्वास्थ्य व्यवस्था को विश्व सुधारने की बात करते हैं और दूसरी तरफ अपने ही क्षेत्र में इस प्रकार की हरकतों पर रोक नहीं लग पा रहे हैं।
Sidhi news:हैरानी की बात तो यह है कि विधायक साहब ना तो पेपर पढ़ते हैं और ना ही खबरों को देखते हैं उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने काम से मतलब होता है क्योंकि इतनी सारी खबरें चलने के बाद भी अगर विधायक को इस बात की जानकारी नहीं है तो उन्हें अपने क्षेत्र की जनता से जरूर यह सवाल पूछना चाहिए था। विधायक के इस बयान पर लोग अपनी तीखी प्रक्रिया दे रहे हैं और विधायक को अपने क्षेत्र के जनता के बारे में ही अब पता नहीं चल रहा है ऐसा मालूम पड़ रहा है।