---Advertisement---

Sidhi news:कार का सीसा तोड़कर किया गाली-गलौच, मामला दर्ज

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर फरियादी श्यामकली यादव पति सूर्यवली यादव उम्र 30 वर्ष चौकी सिहावल ने थाना अमिलिया में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 मार्च को रात 9 बजे मेरी कार एमपी 09 टीए 8299 गाड़ी का पीछे साइड का कांच तोड़ दिया है। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दिया गया।

Sidhi news:जिसकी सूचना 3 मार्च को चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी और थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पाण्डेय को किया गया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के पडरा केवट खिलाफ बीएनएस की धारा 324 (4), 324(5), 294 के तहत मामला पंजीकृत किया गया। जल्द ही आरोपी जांच में लिया जाएगा। थाना प्रभारी अमिलिया ने आस्वस्त किया है कि फरियादी से मेरे क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार की अपराधिक प्रकृति, गुंडा मवाली नहीं पनपने देंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment