Sidhi news:नए साल का जिले में सबसे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बल्कर की टक्कर से ऑटो सवार दो की मौत हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन ऑटो सवार घायल है, जिनका उपचार जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे की पड़रिया थाना बहरी पहाड़ के पास की है।
Sidhi news:बताया गया कि बल्कर सिंगरौली को तरफ से सीधी आ रहा था, बहरी धान्ा अंतर्गत पड़रिया गांव में सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दिया, जिससे पटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई, चिकित्सको की लापरवाही से शुक्रवार को शव परीक्षण नहीं हो पाया। अब परिजनों को शव परीक्षण के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा। हादसे के बाद बहरी थाना पुलिस द्वारा डायल-100 वाहन से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्तीकरवाया गया, जहां इलाज जारी है।
घायलो में ये शामिल
Sidhi news:इस हादसे में आधा दर्जन ऑटो सवार लोग घायल हुए हैं। जिसमें दिनेश पिता भैयालाल विश्वकर्मा (27) निवासी समरदह थाना बहरी, ललिता पति प्रेमलाल कोल (35) निवासी पिपरहिया थाना बहरी, जमाहिर पिता देवीदीन साहू (30) निवासी बहेरा थाना बहरी, गीता पति बिजय विश्वकर्मा (25) निवासी देवरी थाना बहरी, विजय बहादुर पिता उग्रसेन सिंह (34) निवासी अमरही थाना बहरी, महेश पिता विजय विश्वकर्मा (12) निवासी खड़बड़ा थाना अमिलिया, प्रकाश पिता लालमणि कोल (14) निवासी उपनी थाना कोतवाली शामिल है।
चार को किया गया रीवा रेफर
Sidhi news:आधा दर्जन घामलो में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। जिसमें बिजय बहादुर सिंह, गोता विश्वकर्मा, प्रकाश कोल व जवाहर साहू शामिल हैं।
इनकी हुई मौत
Sidhi news:हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसमें महेश पिता विजय विश्वकर्मा (10) निवासी खडबड़ा थाना अमिलिया व उर्मिला पति रामभुवन कोल (38) निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश शामिल है। मृतिका के परिजनों को सूचित किया जा चुका है. किंतु खबर लिखे जाने तक वह जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे।