---Advertisement---

Sidhi news: जहां मन हुआ वहां बन जाता है बस स्टैण्ड

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: बस स्टैण्ड के बाहर मुख्य मार्ग पर खड़ी होती है बस-आये दिन जमोड़ी तिराहे में होती है दुर्घटनाएं 

संवाददाता  अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: सीधी शहर में नवीन बस स्टैण्ड तो बना है लेकिन वहां से अन्य जिलों व राज्यों में जाने वाली बसें खड़ी नही होती है बस मालिकों द्वारा इन बसों को जमोड़ी तिराहे पर खड़ा कर दिया जाता है जिससे आये दिन यहां भीड़-भाड़ की स्थिती बनी रहती है और यहां आये दिन हादसे भी होते रहते है लेकिन इस ओर न तो यातायात पुलिस द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही जमोड़ी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का हस्ताक्षेप किया जा रहा है।

Sidhi news: नगर में त्योहारी सीजन की धूम है। मुख्य बाजारों में बड़ी संख्या में खरीदी करने वालों की भीड़ देखी जा रही है। हालांकि इसके बीच लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बस चालकों की मनमानी से प्रतिदिन आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Sidhi news: जहां मन किया वहीं बस स्टैंड बना दिया जाता है और बसों को खड़ाकर सवारियां बैठाली जाती हैं। जिससे आए दिन जाम के हालात निर्मित होते हैं और लोगों को काफी देर परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि कोई अन्य वाहन चालक विरोध करे तो उसके साथ अभद्रता की जाती है। इस प्रकार कीलापरवाही की ओर यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व जमोड़ी थाना पुलिस के द्वारा भी कार्रवाई नहीं की जाती जिससे इन बस चालकों के हौसले बुलंद हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि नवागत यातायात प्रभारी आने के कारण यातायात व्यवस्थाएं दुरूस्त होंगी लेकिन ऐसी उम्मीद अभी नही देखी जा रही है। जमोड़ी तिराहे में गुजरात, सूरत, छत्तीसगढ़, इंदौर, भोपाल की तरफ जाने वाली बसें मुख्य मार्ग के बगल में ही खड़ी होती है जिससे यहां पर आये दिन भीड़ लगी रहती है जबकि 200 मीटर दूरी पर बस स्टैण्ड है लेकिन इनके द्वारा बसों को स्टैंड में नहीं खड़ा किया जाता है।नही होती कोई कार्रवाई / यहां प्रशासन द्वारा निजी बस संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां पूरे बाजार में आए दिन लगातार जगह-जगह बस से रुक रही है। इस बसों में सवारियां चढ़ती एवं उतरती हैं। बाजार की संकरी सड़क होने के बावजूद सड़कों के बीच में बसों को रोकना हादसे को न्योता दे रहा है। ऐसे में सड़क के दोनों ओर आने जाने वाली बसों के ठहराव से दूसरी ओर से आने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बाजार की हालत भी दयनीय

Sidhi news: मुख्य मार्गों के किनारे लगने वाली फुटपाथी दुकानें सबसे ज्यादा जाम की स्थिति निर्मित कर रही है। सोनांचल बस स्टैंड, गांधी चौराहा, लालता चौक, जमोड़ी तिराहा, सम्राट चौक, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, कोतवाली मार्ग पर दिन में कई बार यातायात व्यवस्था चौपट बनी हुई है। इन जगहों पर कई बार जाम लगने की स्थिति निर्मित हो रही है। सड़क मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अपनी मनमर्जी से बाहर तक सामान रखने की वजह से सड़कें सकरी हो गईं हैं। लेकिन दुकानदारों को लगने वाले जाम से फर्क नहीं पड़ता है। इसी तरह की स्थिति सड़क पर हाथठेले वाले भी निर्मित किए हुए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मार्गों पर बिगड़े यातायात की परेशानी से सरकारी अफसर व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी वाकिफ हैं, लेकिन सुधार को लेकर ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment