Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के जनपद पंचायत सीईओ ने 6 रोजगार सहायक और सचिव के ऊपर लापरवाही करने के आरोप में उन पर एक्शन लिया है और उन्हें आगामी आदेश तक अवैतनिक कर दिया है।
Sidhi news:जनपद पंचायत कुसमी के कार्यालय के पत्र क्रमांक 6576 के अनुसार ऑनलाइन वीसी में जुड़ने के निर्देश सभी रोजगार सहायक और सचिव को दे दिए गए थे। जिसमें मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के लिए बातें रखी गई थी लेकिन कर के प्रति लापरवाही दिखाने वाले रोजगार सहायक और सचिव दोनों पर जनपद पंचायत कुसमी सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने एक्शन लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
इन्हें किया गया है वैधानिक
1. रामनरेश साकेत (सचिव)
2. वंश बहादुर सिंह (सचिव)
3. हिंगलाल सिंह (सचिव)
4. माया देवी पटेल (रोजगार सहायक)
5. वंश गोपाल यादव (रोजगार सहायक)
6. चंद्र देव सिंह (रोजगार सहायक)
Sidhi news:वहीं पूरे मामले को लेकर जनपद पंचायत कुसमी सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है की शासन की महत्वपूर्ण योजना सीएम हेल्पलाइन है जिसमें निराकरण और अन्य बातों से संबंधित वीसी रखी गई थी जो काफी महत्वपूर्ण थी। जहां कई बार ऐसा हुआ है कि यह सभी कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे थे जिनके खिलाफ एक्शन लिया गया है और उन्हें अवैतनिक कर दिया गया है। अब आगामी आदेश तक उन्हें कोई भी वेतन नहीं दिया जाएगा और उन्हें काम भी करना पड़ेगा।