---Advertisement---

Sidhi news:चौरसिया इलेवन टीम ने सरपंच कप सीजन 0.2का जीता फाइनल मैच

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के मैदान में सरपंच कप सीजन 2 का फाइनल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य वीणा सिहं और कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवार सरपंच अनिल चेतना सिहं एवं अतिथि सरपंच कोडार सीता अखंड प्रताप सिंह सरपंच रौहाल सूर्य किरण सिहं एवं सरपंच दुआरी बेन बहादुर सिंह सहित कुसमी के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में खेला गया, यह फाइनल मुकाबला चौरसिया इलेवन वर्सेस महुआगांव के मध्य खेला गया जिसमे महुआगांव ने टॉस जीत कर पहले गेंद बाजी ली और पहले बल्लेबाजी करने उतरी चौरसिया इलेवन ने 15 ओवर में 5विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई जिसमे रनो का पीछा करने उतरी महुआ गांव ने 15ओभर मे 6 विकेट खोकर 148 ही बना पाई और चौरसिया इलेवन ने 10 रनों से यह फाइनल मुकाबला अपने नाम किया और 21000 रुपया का पुरूष्कार अपने नाम कर लिया वहीं फाइनल उपविजेता महुआगांव ने 11000 रुपया दिया गया।

मैच के हीरो रहे ये खिलाडी

Sidhi news:फाइनल मैच के हीरो रहे रोशन अगरिया पूरे मैच के मैंन ऑफ द सीरीज बने रोशन अगरिया वही वेस्ट बल्लेबाज रहे रवेंद्र साहू देशी बॉय वेस्ट वॉलर आशीष मरावी ,वेस्ट फील्डर ओरेन्द्र सिहं को पुरूष्कृत किया गया।

अतिथि ने मनोबल बढाया

Sidhi news:आज इस फाइनल मुकाबला में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि हीरा बाई सिंह जिला पंचायत सदस्य, कुसमी जनपद सदस्य मीणा सिंह, भगवार पंचायत सरपंच चेतना सिंह, कोडार सरपंच सीता सिंह, रौहाल सरपंच सूर्यकिरण सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ ए एच अंसारी, पूर्व बी ई ओ डी पी सिंह, कुसमी पूर्व बी यम ओ डॉ आर बी सिंह भगवार उपसरपंच विमल जायसवाल, शिक्षक रमेश सिंह, सभी अतिथियो ने खिलाडियो का मनोबल बढाया एवं अपना आशिर्वाद दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment