Sidhi news:पत्र में बताया“ऐसा हो मेरा गाँव”
Sidhi news:ऋषिकेश फाउंडेशन की बाल सेना मोगली पलटन द्वारा शास॰ स्व॰ श्री चन्द्रप्रताप तिवारी उच्च॰मा॰ विद्यालय हनुमानगढ़ में अपने मासिक कार्यक्रम “आज कुछ ख़ास है” का आयोजन किया गया। आज कुछ ख़ास है मासिक शृंखला का यह दसवाँ आयोजन था।फाउंडेशन के प्रवक्ता सचिन पांडे ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर आग्रह किया कि- “मेरा गाँव ऐसा हो”। विद्यार्थियों ने महामहिम से अपने गाँव की समस्याओं और सम्भावनाओं पर बड़े भावुकता पूर्ण ढंग से अपनी बात कही है। ये ग्रामीण विद्यालय है।
Sidhi news:सामान्यतः बेहद ग़रीब परिवारों और समाज के वंचित तपके से नाता रखने वाले बच्चे ही यहाँ पढ़ने आते हैं। स्वाभाविक रूप से इनकी अभिव्यक्ति में अपेक्षित औपचारिकता का अभाव था, परंतु भाव बेहद निर्मल और सटीक थे। इन बच्चों ने राष्ट्रपति से अपने गाँव के लिए एक अस्पताल माँगा जिसमें डॉक्टर भी हो, एक खेल का मैदान, व्यवस्थित गैशाला, आर्गेनिक खाद बनाने की सुविधा जिसे जंगल विभाग ख़रीद ले, एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र जिससे आवारा पशुओं से निजात मिले, गाँव में पेयजल और नहर की सुविधा, जंगल में नेटिव प्रजातियों का रोपण ताकि जंगली जानवर गाँव में ना उतरें, पक्की सड़क और नियमित बिजली जो आज़ादी से आज तक माँगी जा रही है वो माँग भी यथावत दोहराई गई। बच्चों ने गाँव में नशे की बढ़ती लत और उस कारण झगड़ा फसाद और घरेलू हिंसा की भी बात पर भी राष्ट्रपति से समाधान का आग्रह किया है। सचिन पांडे ने कहा है कि इन पत्रों में से चयनित तीन पत्र माननीय राष्ट्रपति महोदया को पोस्ट किए जाएँगे।
No Comment! Be the first one.