Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने ग्राम पंचायत बघमरिया जनपद सीधी द्वारा संचालित गौशाला, पौधरोपण स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा गौ शाला के कुशल संचालन के निर्देश दिए। पौधरोपण कार्य में प्रसन्नता जाहिर कर पौधो के गैप फीलिंग के निर्देश दिए गए। ग्राम पाठ में संचालित विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था, स्कूल में उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन के साथ विद्यालय में शैक्षणिक स्तर सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
Sidhi news:ग्राम पंचायत में चौपाल के माध्यम सेग्रामवासियों से शासन की संचालित योजना के लाभ, बीपीएल, आवास हितग्राही से जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक ग्रामवासी को शासन की योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पाठ में भी उचित मूल्य की दुकान संचलित करने को निर्देशित किया गया और ग्राम पाठ में नवीन सुदूर सड़क स्वीकृति करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी शैलेश द्विवेदी, सीईओ जनपद अशोक तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।