Sidhi news :परित्यक्त नवजात की मौत पर बड़ा कदम: कलेक्टर सख्त, सिविल सर्जन को थमाया नोटिस, मांगा जवाब–क्यों नहीं किया गया समय पर रीवा रेफर?
Sidhi news:जिला चिकित्सालय सीधी के एसएनसीयू में भर्ती परित्यक्त नवजात बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले में प्रथमदृष्टया चिकित्सा लापरवाही के संकेत मिलने पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सिविल सर्जन-सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने पूर्व में बाल कल्याण समिति (CWC) सीधी को पत्र भेजकर नवजात की गंभीर स्थिति की जानकारी दी थी। पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि शिशु की स्थिति नाजुक है और बेहतर उपचार हेतु उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया जाना चाहिए।
Sidhi news: बाल कल्याण समिति ने भी चिकित्सक की राय पर भरोसा करते हुए तुरंत निर्देश जारी किए थे कि नवजात को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा उसे मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा जाए। लेकिन निर्देश होने के बावजूद शिशु को नहीं ले जाया गया।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा नवजात को जिला चिकित्सालय में ही उपचार दिया जाता रहा और उचित समय पर रेफर न किए जाने का परिणाम यह हुआ कि नवजात ने दम तोड़ दिया। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता बढ़ गई है और पूरे मामले की जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सिविल सर्जन से कड़ा सवाल पूछा है की “जब मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर करने के स्पष्ट निर्देश थे तो इसके बावजूद बच्चे को समय पर क्यों नहीं भेजा गया?”
साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे विस्तृत स्पष्टीकरण, उपचार से संबंधित सभी दस्तावेजों और घटनाक्रम की रिपोर्ट 21 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर इस मामले में किसी भी अधिकारी या चिकित्सक की लापरवाही साबित होती है तो नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नवजात शिशु की मृत्यु को लेकर जिले में सवाल उठ रहे हैं और अब पूरा मामला प्रशासनिक और कानूनी जांच के दायरे में आ चुका है।
जनता की नजरें अब जिला प्रशासन और आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
