---Advertisement---

Sidhi news:एनएच 39 के किनारे मकान निर्माण की मची होड़

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:राष्ट्रीय राजनार्ग क्रमांक 39 में सीधी- रीवा तक फोर लेन का निर्माण होना है। प्रशासनिक स्तर से भू-अधिग्रहण को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में सड़क के आसपास भूमि के अंतरण एवं निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके करीब एक माह से बाईपास सीधी से लेकर सोनवर्षा तक मुआवजा ज्यादा लेने के लिए लोगों द्वारा मकान का निर्माण बड़ी तेजी के साथ कराया जा रहा है। मुआवजा ज्यदा से ज्यादा पाने की होड़ में जिला मुख्यालय के समीपी क्षेत्र में ही करीब महीने भर से सडक के समीप मकानों का निर्माण हो रहा है। लेकिन इन पर रोक लगाने की जरूरत अभी तक नहीं समझी गई है।

Sidhi news:अधिकांश लोग ईंट से मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं और छत के स्थान पर चद्दर की सीटें रख रहे है। बताया गया है कि ज्यादातर लोग दीवार खड़ी करने के लिए करीब एक फिट नीव की खुदाईकराने के बाद रातों रात दीवार उठाने में लगे हैं। लोगों में यह होड़ मबी हुई है कि 24 घंटे के अंदर मकान का स्ट्रेक्कर खड़ा हो जाए और उसके ऊपर टोन की चादर डाल कर छत बना ली जाए।

Sidhi news:जिला मुख्यालय के समीपी क्षेत्र में ही करीब आधा सैकड़ा मकानों का निर्माण कार्य हो चुका है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तो स्थिति यह है कि जिनकी जनीनें राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में सीधी रीवा के बीच है वहां रातों रात मकान बनाने का काम किया जाएगा।

इसके लिए लोग अब पूरी तैयारी बना रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि मनमानी तौर पर मुआवजा लेने के लिए लोग सड़क के समीप निजी भूमि में मकान का निर्माण रातोरात करा रहे हैं और वहीं राजस्व विभाग का नैदानी अमला माने जाने वाले हल्का पटवारी इस मामले में पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं।

दिन-रात का नहीं दिख रहा असर

Sidhi news:चचां के दौरान जमोड़ी बाईपास, पनवार, सोनवर्षा क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अभी और ज्यादा मकानों का निर्माण कार्य होना है। कुछ लोग तो यह देख रहे हैं कि जो मनमानी तौर पर मकानों का निर्माण कार्य 24 घंटे के अंदर रातोरात किया जा रहा है। उस पर प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। यदि प्रशासनिक स्तर से इसी तरह निष्क्रियता बनी रही तो जल्द ही मकानों के निर्माण की कतारें बढ़ौरा तक पहुंच जाएंगी। इसके बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता रहेगा और चुरहट क्षेत्र में भी सडक के किनारे जिनकी भूमि है ज्यादा से ज्यादा मुआवजा पाने के लिए उनके द्वारा भी मकानों का स्ट्रेक्कर खड़ा कर लिया जाएगा। अधिकांश लोगों की यह मंशा है कि राजस्व अमले से सांठ-गांठ करके बाद में मकान का निर्माण मुआवजा में भी दर्ज करा दिया जाएगा। जिससे लाखों रुपए का मुआवजा और भी मिल जाएगा।

हल्का पटवारी बने मूकदर्शक

Sidhi news:राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 सीधी-रीत्रा के फोर लेन निर्माण के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही भी शुरू होने वाली है। इसी वजह से जिनकी भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा मुआवजा पाने के लिए तरह तरह से हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ लोग तो राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 सीधी रीवा के फोर लेन निर्माण की घोषण होने के बाद से ही भूमि का बड़े पैमाने पर अंतरण भी करना शुरू कर दिया गया था। काफी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित भूमियों को रजिस्ट्री कराने का सिलसिला शुरू रहा। वहीं कुछ भूगि स्वामियों द्वारा अपने पुत्र- पुत्रियों के नाम से भी भूमि को कराने के लिए तहसील की मिलीभगत से नानांतरण का खेल भी खेला जा रहा है। इस मामले में तहसील स्तर तक के कर्मचारी पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं। जिन हल्का पटवारियों के क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह अभी तक पूरी तरह से मूकदर्शक हैं। जबकि उन्हें मकानों के अवैध निर्माण को लेकर तहसील कार्यालय में लिखित रूप से अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करना चाहिए। जिससे ऐसे मकानों के निर्माण पर रोक लग सके। यदि प्रशासनिक स्तर से इसी तरह की निष्क्रियता बनी रही तो निश्चित ही आने वाले समय में शासन को मुआवजा वितरण में ही करोड़ों की चपत लग जाएगी। जिनको मुआवजा मिलेगा उनके द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि उनका मुआवजा ज्यादा से ज्याद बने इसके लिए हल्का पटवारियों से सांठ गांठ बनाई जा रही है। हल्का पटवारी मुआवजा के इस फर्जीवाडे में सबसे ज्यादा शामिल रहते हैं।

बाईपास में बन रहे घरौंधों पर राजस्व की निगरानी नहीं

Sidhi news:बाईपास जमोड़ी से लेकर जोगीपुर तक काफी घरीधे बनाए जा रहे हैं ललब के चकर में इस तरह का कारनामा कास्तकारों द्वारा किया जा रहा है। यहां तक कि कुछ लोग मध्य प्रदेश शासन की जमीन में भी अतिक्रमण कर घर बनाना शुरू कर दिए हैं। मामले को लेकर हल्का पटवारी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं। जिस वजह से जमोड़ी से लेकर जोगीपुर एनएच 39 बाईपास मार्ग में सैकड़ों से ज्यादा घर बनाने का काम शुरू हो गया है।

इनका कहना है

Sidhi news:राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के फोर लेन निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया निर्धारित मापदंडों के अनुसार चल रही है। जो तय समय सीमा के बाद मकानों का निर्माण किया जा रहा है उनको मकान का कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। यह अवश्य है कि मुआवजा की लालच में लोग इस तरह से अवैध निर्माण करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता। मुआवज वितरण की प्रक्रिया निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही होती है और उसका पालन हर हाल में किया जाएगा।

नीलेश शर्मा,एसडीएम गोपद बनास

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment