---Advertisement---

Sidhi news:माइनर नहरों का निर्माण अधूरा, राशि हजम 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:विभागीय इंजीनियरों एवं ठेकेदारों की सांठ-गांठ ठेकेदारों को भुगतान कर कार्य की जारी हुई सीसी 

Sidhi news:सीधी जिले में महान माइनर नहरों एवं सब माइनर नहरों के निर्माण में बड़ा गोलमाल करने का मामला सामने आया है। गुलाबसागर महान परियोजना की कई माइनर एवं सब माइनर नहरों के निर्माण कार्य के लिए राशि का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया गया। किंतु मौके पर कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। दरअसल ग्राम पंचायत क्षेत्र धनहा में गुलाब सागर महान परियोजना की कई माइनर एवं सब माइनर नहरों के निर्माण कार्य कराने के लिए भू-अर्जन एवं अन्य समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण की गई थी। विभाग के ठेकेदार द्वारा सभी नहरों के निर्माण कार्य को कागजों में पूर्ण करा दिया गया। विभागीय इंजीनियरों द्वारा अपना कमीशन लेकर मौके पर बिना निरीक्षण किए ही निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करते हुए ठेकेदार को भुगतान भी करा दिया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा ठेकेदार को राशि का भुगतान कर कार्य की सीसी जारी की गई। हकीकत यह है कि मौके पर ठेकेदार के द्वारा किसी भी नहर का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। नहरों का कार्य पूर्ण न होने के कारण किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी भी नहीं पहुंच रहा है। धनहा ग्राम पंचायत में माइनर नहर नंबर 5 का कार्य अपूर्ण है। हेड से टेल तक कार्य नहीं कराया गया है। किसानों के बीच खेत में ही माइनर नहरों का कार्य अधूरा छोंड़ दिया गया है। माइनर नहर नंबर 9 में कोई कार्य नहीं कराया गया है न ही मौके पर यह नहर बनाई ही गई। इसी तरह माइनर नहर नंबर 10 का कार्य अधूरा कराया गया है। किसानों के बीच खेत में ही माइनर नहर की सब माइनर नहर नंबर 1 का भी कार्य अपूर्ण है। हेड से टेल तक कार्य नहीं किया गया। माइनर नहर नंबर 10 में सबसे ज्यादा मनमानी की गई है। इसी तरह माइनर नहर नंबर 11 का कार्य अपूर्ण है। यहां जो भी कार्य कराए गए हैं वह गुणवत्ता विहीन हैं। इस नहर से भी एक भी किसान के खेत में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच रहा है। तत्संबंध में क्षेत्रीय किसानों द्वारा कई बार विभाग में लिखित शिकायत की गई। विभाग द्वारा हर बार यही आश्वासन दिया गया कि जिन नहरों का निर्माण कार्य अधूरा है उनको पूर्ण कराया जाएगा। महीनों से यह स्थिति मौके पर बनी हुई है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को अधूरे कार्य के बावजूद पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। वहीं कार्य की सीसी भी जारी करा दी गई। मालूम रहे कि गुलाब सागर महान परियोजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। फिर भी विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठ-गांठ के चलते ग्राम धनहा एवं अन्य गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

पानी मिले बिना ही जल कर की हो रही वसूली

Sidhi news:गुलाब सागर महान परियोजना अंतर्गत ग्राम धनहा एवं अन्य गांवों के किसानों को माइनर नहरों एवं सब माइनर नहरों के अधूरे निर्माण के चलते फसलों की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। फिर भी क्षेत्रीय किसानों से जबरन जल कर वसूली भी की जा रही है। ग्राम पंचायत धनहा के सरपंच राजीव कुमार सिंह बघेल का कहना है कि इस संबंध में कई बार अन्य किसानों के साथ उनके द्वारा भी विभागीय अधिकारियों के समक्ष शिकायत की गई जिस पर केवल यही आश्वासन दिया जा रहा है कि जिन माइनर एवं सब माइनर नहरों का अधूरा कार्य हुआ है उनको जल्द पूर्ण कराया जाएगा। उधर विभागीय अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर नहरों का कार्य अधूरा होने के बावजूद पूरा भुगतान कर दिया गया। इस वजह से ठेकेदारों द्वारा जिन नहरों का कार्य अधूरा छोंड़ा गया था वहां काम कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। यदि इसी तरह हालात बने रहे तो रबी सीजन में किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को जरूरत के समय सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं होगा। किसान इस समस्या को लेकर नवंबर महीने से काफी परेशान हैं।

इनका कहना है।

Sidhi news:ग्राम पंचायत क्षेत्र धनहा में गुलाब सागर महान परियोजना के लिफ्ट कैनाल खड्डी अंतर्गत निर्मित कराई गई माइनर नहर नंबर 7,9,10 एवं माइनर नहर 10 की सब माइनर नहर नंबर 1,2, माइनर नहर 11, माइनर नहर 12 का आधा-अधूरा कार्य कराने से किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। तत्संबंध में उनके द्वारा कलेक्टर सीधी के यहां 29 नवंबर 2024 को लिखित शिकायत भी की गई फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

राजीव कुमार सिंह, सरपंच धनहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment