Sidhi news:अधिकारी कार्यवाही से कर रहे परहेज
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:पुराने निर्माण कार्यों के नाम पर भी फर्जी रूप से राशि निकालने का मामला आया सामने
Sidhi news:सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चितांग में निर्माण कार्यों के नाम पर भारी भरेशाही ही रही है। हालात यह है कि सरपंच एवं सचिव द्वारा अनियमितता की सभी हदें पार होती दिखाई दे रही है। जितकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जन सुनवाई सहित जिला एवं जनपद सीईओ में भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हो रही है। इस मामले को लेकर अब यह तो माना जा सकता है कि सरपंच, सचिव की मनमानी पर जिम्मेदार अधिकारी अंकुश नहीं लगा रहे हैं।
Sidhi news: जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत चितांग में भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर जन सुनवाई सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साधी, जनपद पंचायत सिहावल सहित जन सुनाई में भी शिकायतें की जा चुकी है जिसमें कि चितांग पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम लोहीडांड में नारायण पाल पिता देवभान पाल के राखेत में राखेत तलाब का निर्माग नहीं कराया गया। फर्जी तरीके से यांत-तालाब काटी एस करके 2 लाख 40 हजार रुपए आहरित कर लिया गया है जबकि उक्त स्थान पर धान की खेती अभी भी है। इस काम में किसी व्यक्ति का नाम एवं खाते में किसी अन्य व्यक्ति के नाम राशि आहरित करने की शिकायतें मिली हैं।इसी तरह चितांग में ही सीताराम गुप्ता के खेत में बिना कच्चा नाला बांध बनवार ही 2 लाख 49 हजार रुपए फर्जी तरीके कसे पंचायत प्रथा आहरित कर ली गई है।
जबकि उपरोक्त कार्या की सीधी दिनांक 23 फरवरी 2022 को जाने की जा चुकी थी लेकिन उस मद की बची हुई राशि पंचायत जरा आहरित किया गया है।
पंचायत में कम्यूटर सहित अन्य सामग्री भी गायब
Sidhi news:जानकारी के अनुरहर चित्तांग पंचायत में पूर्व सरपंच द्वारा आबंटित कम्यूटर, प्रिंटर,टीवी, स्कैन्न, इनवर्टर सहित कई सामग्री गायब हो गई है। रोजगार सहायक द्वारा उक्त सामग्री कहीं रखी गई है किसी को पता नहीं है। जब इस मामले की शिकायत जनपद सीईओ को की गई तो बाद में अपने काले कारनामा छिपाने के उद्देश्य से गंच से बचने के लिए बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सामार की चोरी हो गई है।
इस नाम पर भी की गई राशि आहरित
Sidhi news: बताया गण कि चितांग पंचायत में सरपंच तेजबहादुर सिंह बघेल एवं सचिव कैशल यादव तथा रोजगार सहायक गधुवेन्द्र पटेल द्वारा कई निर्माण के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसमें कि सीताराम गुप्ता के कच्चा नाला बांच की स्वीकृत राशि 4 लाख रुपए, 2022 में हुई थी जिसे कि कार्य पूर्ण करा दिया गया था। आचार संहिता लगने के कारण पेवमेंट नहीं हो पाया था जिसमें कि कार्य पूर्ण दिखाकर 93 हजार प्रफर लेबर खाते में पेवमेंट दिखाने सहित राशि आहरित कर ली गई है। यहां तक कि सरपंच- सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर रोल जनरेट करके 2.49 हजार 400 रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही अन्य कई मामले हैं जिसमे कि फर्जीवाड़ा करने के बाद शिकायतें तो की गई लेकिन कार्यवाही नाहीं हुई।
सरपंच की तानाशाही से रुका विकास का रास्ता
Sidhi news:सरपंच तेजबहादुर सिंह बघेल है। उनके द्वारा जिस तरह फर्जीवाड़ा किया जा रहा है उससे विकास के सभी रास्ते रुके हुए हैं। वहीं धाटावर की सभी हदे पार हो चुकी है। इस मामले में जिला पंचायत, कलेक्टर, सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक को नामले में संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा इस पंचायत में जिस तरह चाराचार ही रहा है उससे सरकार की छवि को धूमिल करने में सरपंच एवं सचिव कोई कसर नहीं छोड़ को है। हालांकि इस मामले में सरपंच से बात करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो रहा है।