Sidhi news: जिले के थाना बाहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बाहरी क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरी परिसर में विद्यालय के प्रबंधक तथा पंचायत कर्मियों की वजह से लापरवाही से एक गाय को अपनी जान देना पड़ा।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:बता दें कि ग्राम पंचायत बहरी क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन से सटा हुआ शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरी के परिसर का है, जहां पर विद्यालय भवन बना हुआ है, जहां पर दो दीवारों थी बीच में संकरा स्थान था जिसकी वजह से गाय पार करने लगी, बीच में सकरा जगह होने की वजह से बीच में गाय का पेट फंस गया। जिसकी वजह से ना तो बाहर आ रही थी और ना ही जिधर से गाय गई थी उधर जा पाए।
Sidhi news: बीच में वहीं पर अटक गई, वहीं पर आनन-फानन में ग्रामीणों ने देखा तो निकालने का प्रयास किया लेकिन देखते-देखते ही गाय ने दम तोड़ दिया। विद्यालय भवन कई वर्षों से बना हुआ था, वहां पर संकरा स्थान पहले सेही बना हुआ है, वहीं पर प्रतिदिन विद्यालय के शिक्षक आते-जाते रहते हैं और साथ ही पंचायत कर्मी भी वहीं पर आते जाते हैं। साथ ही कोई मीटिंग होती है तो पंचायत भवन में और विद्यालय मेंभी आते रहते हैं लेकिन आज तक किसी भी सरपंच और सचिव की नजर नहीं पड़ी और ना ही विद्यालय में शिक्षकों की नजर पड़ी कि उस संकरा स्थान को बंद कर दिया जाए जिसकी वजह से वहां पर किसी की जान न जाए लेकिन भ्रष्टाचार तो सरपंच और सचिव हर जगह कर लेंगे, लेकिन यह छोटे- छोटे नजारे नहीं दिखते हैं। यही छोटी-छोटी लापरवाही किसी के जान की कारण हो जाती है। इसकी वजह से चाहे वह आम जनमानस हो या पशु हो कोई भी हो कहीं न कहीं लापरवाही का शिकार हो जाता है लिहाजा यह है कि आज गाय वहीं फंस कर दम तोड़ दी।