---Advertisement---

Sidhi news:दीपेश सिँह का हुआ रीवा स्थानांतरण,दी गई विदाई

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : स्थानांतरण होने पर लैबटेक्नीशियन दीपेश को दी गई भावभीगी विदाई।

Sidhi news : सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में पदस्त लैबटेक्नीशियन दीपेश सिंह का स्थानांतरण कुसमी से रीवा के लिए कर दिया गया है। इसके उपलक्ष्य पर स्टॉप के लोगों के द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन कुसमी किया गया था। जहां पर उपस्थित लोगो ने दीपेश सिहं के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों एवं कार्य के प्रति निष्ठा के भाव को एक-एक लोगों ने वखान किया एवं गिफ्ट पैकेज देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

वही दीपेश सिंह के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया है।साथ ही फार्माशिष्ट शिवगंगा नामदेव के पुत्र सौर्य नामदेव का जन्मदिन कार्यक्रम भी था जहां बालक के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं लोगो ने दी है।

ऐसे मौके पर कुसमी की जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह कुसमी बीएमओ डॉ अजय प्रजापति डॉक्टर सुधीर गुप्ता डॉक्टर दीपक गुप्ता डॉक्टर सुप्रिया सिंह बीपीएम अरविंद द्विवेदी फार्मासिस्ट शिव गंगा नामदेव सुभाष सोनी शिव प्रताप सिंह देवेंद्र सिंह राजबली सिंह अंजू मौर्य शारदा तिवारी विनीता सिंह पुष्पेंद्र पटेल धर्मेंद्र साकेत गोलू सिंह यज्ञ नारायण साहू राम कुशल दाहिया बीरेन्द्र पनिका साथ स्टाप के लोग एवं पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित होकर दीपेश सिंह को भावपूर्ण नम आंखो से विदाई दी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment