---Advertisement---

Sidhi news:उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने अनुभाग सीधी के थानो को रात्रि में किया चेक, दिये आवश्यक दिशानिर्देश

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा कई बार रात्रि में थानो को औचक निरीक्षण किया जाता है तथा इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों को भी उनके अनुभाग के थानो का रात्रि में अचानक भ्रमण कर थाना क्षेत्र में ही रूकने का निर्देश दिया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीते रात्रि में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी,थाना कोतवाली एवं जमोड़ी के औचक निरीक्षण हेतु क्रमशः थानो मे पहुंची।

Sidhi news:थाने मे पहुंचकर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने सर्व प्रथम ड्यूटी मे लगे रात्रि एचसीएम, संत्री एवं कंप्यूटर आपरेटर को चेक किया जो ड्यूटी मे मुस्तैद पाए गए। उसके पश्चात थाने का हवालत चेक कर मुल्ज़िम के रहने पर नियमानुसार उसे हवालत मे रखने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात रात्रि गस्त, थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा- बदमाश रजिस्टर, पीने के पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर निर्देशित किया कि थाने में रात्रि में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को अति संवेदनशीलता से लेते हुए संज्ञान में लाते हुए यथा संभव एवं यथा शीघ्र उचित वैधानिक कार्रवाई करवाये। उसके पश्चात कॉम्बिग गश्त मे लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा ब्रीफिंग पश्चात ज्यादा वारंट तामीली हेतु निर्देशन के पश्चात रवाना किया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment