---Advertisement---

Sidhi news:प्रसिद्ध मंदिरों में दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:नव वर्ष के जश्न में डूबे रहे युवक एवं युवतियां

Sidhi news:नववर्ष 2025 के प्रथम दिन आज प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से ही लोगों का तांता पूजा- अर्चना के लिए लगा रहा। नववर्ष का शुभारंभ अच्छे से हो इसके लिए लोगों ने दुआएं मांगी। जिला मुख्यालय में राम जानकी मंदिर, पूजा पार्क स्थित श्रीगणेश मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ, साई मंदिर, फूलमती मंदिर, हनुमान मंदिर बस स्टैण्ड, दुर्गा मंदिर बस स्टैण्ड में पूजा अर्चना के लिए भीड़-भाड़बनी रही। काफी संख्या में लोग शाम को भी यहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। जिला मुख्यालय के समीपी बढ़ौरा शिव मंदिर, बटौली देवी मंदिर, घोघरा मंदिर एवं बरचर आश्श्रम रामपुर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु नववर्ष की खुशियों की मन्नतें मागने पहुंचे। नववर्ष के आगाज के साथ ही लोगों की धार्मिक भावनाएं खुलकर सामने आई। बढ़ौरा शिव मंदिर में आज सुबह से ही लोगों की तांता पूजा-अर्चना के लिए लगा हुआ था। बसों की हड़ताल होने के कारण लोग निजो वाहनों के माध्यम से मंदिर में पहुंचे। भक्तों की भीड़ के कारण मंदिर क्षेत्र गुलजार रहा। सीधी जिले के लिए नववर्ष 2025 नई सौगातों से भरा रहे इसको लेकर नववर्ष की शुभकामनाएं देने का दौर भी आज सुबह से ही शुरू रहा। नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए युवा वर्ग वाटसएप्प एवं फेसबुक पर व्यस्त रहे। वही आज युवाओं ने नववर्ष के उपलक्ष्य में जश्न मनाने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। वहीं राजनैतिक दलों से सबंद्ध कई नेतागणों ने लोगो के बीच पहुंचकर भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। आज नव वर्ष के प्रथम दिन स्कूलों में अवकाश होने के कारण छात्र-छात्राओं द्वारा व्हाट्सएप एवं फोन काल के माध्यम से ही बधाईयां दी गई। वहीं कर्मचारी वर्ग के लोगों ने भी व्हाट्सएप के माध्यम से एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। नव वर्ष पर कुछ लोगों द्वारा अपने घर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके चलते देर रात तक नव वर्ष की बधाईयों को बांटने का सिलसिला अनवरत रूप से चलता रहा। नव वर्ष के चलते होटलों में भी पार्टी कार्यक्रम देने का दौर चलता रहा। दोपहर से लेकर देर रात तक्र नव वर्ष की पार्टियों में लोगों की भीड़‌भाड़ बड़े होटलों में देखनें को मिली। नव वर्ष के उपलक्ष्य में काफी संख्या में लोग जिले से बाहर भी पिकनिक एवं सैर सपाटे के लिए परिवार के साथ तो कुछ मित्रों के साथ गए हुए थे। कुछ लोग मोहनिया टनल एवं मुकुन्दपुर जू सफारी का आनंद लेने के लिए भी गए। कुल मिलाकर नव वर्ष को प्रथम दिन लोग अपने परिवार के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त देखे गए। नव वर्ष को लेकर गरीब से लेकर अमीरों तक में उत्साह नजर आया। सभी अपने स्तर से नव वर्ष की खुशियों को बांटने में लगे हुए थे। साथ ही यह भी अपेक्षा कर रहे थे कि नया वर्ष सभी लोगोंके लिए मंगलमय हो। लोगों के जीवन में खुशियों की बहार आए और सभी सपने पूरे हों। नव वर्ष को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं एवं बच्चों में देखा गया।

बरचर आश्रम व अष्टभुजी में भक्तों का तांता

Sidhi news:भाग दौड और व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर घर परिवार और दोस्तों के बीच नए साल की शुरुआत नए ढंग से करते हुए इसकी यादों को सहेजने की चाहत हर किसी मे समाई हुई थी। कुसमी क्षेत्र के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल लोगों की पहली पसंद का स्थान है। नए वर्ष के सूर्य की प्रथम किरणों का स्वागत करने लोगों ने प्रकृति की वादियों एवं धार्मिक स्थलों के बीच बुधवार को अंग्रेजी वर्ष के नया साल 2025 के अवसर पर कुसमी अंचल के प्रमुख धार्मिक स्थलों मे भारी भीड़ देखी गयी। सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बरचर आश्रम के साथ गोतरा मे विराजर्जी अष्ठभुजी माता के दर्शन हेतु मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़बनी रही। वहीं तुर्रानाथ जूरी, जुसमी के बड़वाही, देवरी के बाबाधाम में लोगों ने दर्शन कर लोगों ने नए सल की शुरुआत किये।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment