Sidhi news: सीधी जिले के थाना जमोड़ी क्षेत्र में बिजली का करंट लगनें से घायल हुए 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को डायल 100 जवानों ने अस्पताल पहुंचाया। थाना जमोड़ी क्षेत्र के ईटोही गांव में बिजली का करंट लग जाने से एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में दिनांक 26 नवंबर 2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जमोड़ी थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
Sidhi news:डायल 112/100 स्टाफ आरक्षक नीरज पारासर एवं पायलट रंजीत साहू ने मौके पर पहुंचकर बताया कि खेत में बिजली के तार से करेंट लग जाने से बेहोशी की हालत में मिले 64 वर्षीय लल्लू सिंह पिता भगवानदीन निवासी ईटोही को डायल 112/100 स्टाफ ने एफआर व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती करवाया जहां घायल बुजुर्ग का उपचार किया जा रहा है।