---Advertisement---

Sidhi news:रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जनपद अध्यक्ष कुसमी ने सीएम राइज कुसमी मे फहराया तिरंगा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जनपद अध्यक्ष कुसमी ने सीएम राइज कुसमी मे फहराया तिरंगा

 

Sidhi news : आदिवासी अंचल कुसमी के सीएम राइज स्कूल में आज रविवार के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत कुसमी अध्यक्ष ने तिरंगा फहराया है। जहाज मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिँह मौजूद रही हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय प्रज्वलन से हुई जहां पर रंगारंग कार्यक्रम का शुरूआत किया गया वहीं इसके बाद मिष्ठान वितरण और इनाम के बांटने का क्रम लगातार चलता रहा है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अच्छी प्रस्तुति देने वाले साहित्य अन्य छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया है।

Sidhi news : बच्चों के साथ किया भोजन 

वही जनपद पंचायत कुसमी अध्यक्ष श्यामवती सिंह ने कार्यक्रम के साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चियों के साथ बैठकर भोजन भी किया है. भाईचारा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए मध्यान भोजन का कार्यक्रम बेहद ही असरदार साबित हो रहा है। जहां उसे मध्यान भोजन में स्पेशल डाइट के माध्यम से उन्होंने आज भोजन किया है।

तहसीलदार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को किया सम्मानित 

आदिवासी अंचल कुसमी के रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है जहां पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण की बाजी लगाई थी। इसके बाद अखिलेश कुमार सिंह को तहसीलदार ने उनके ग्राम लुरघुटी पहुंचकर सम्मानित किया है। उन्हें साल और श्रीफल देकर उनके किए कार्यों को याद किया है एवं उनके किए इससे अभिन्न योगदान का उन्होंने आभार जताया है।

ये रहे मौजूद 

जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषमणि प्रसाद पनिका पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक तहसीलदार कुसमी नारायण सिंह सीएमराइज प्राचार्य पी के पांण्डेय राजेश पांण्डेय बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अभिभावक ग्रामीण जन परिसर में उपस्थित रहे है, यह पूरी जानकारी आज दी गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment