---Advertisement---

Sidhi news:कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे गायों का शव

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सिहावल जनपद के खोरी ग्राम पंचायत का मामला-गौशाला का शेड भी पूरी तरह से हो गया है क्षतिग्रस्त

Sidhi news:सीधी जिले में गौशालाओं की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है, गौशालाओं में ठंड से बचने के इंतजाम प्रबंधन द्वारा नही किये गए है जिसके चलते यहां भारी संख्या में गायें मर रही है लेकिन मरने के बाद भी इनको दफनाने के बजाय गौशाला के ही सामने फेंक दे रहे है जिससे इनके शवों को कुत्ते नोंच-नोंच कर खाते हुए देखे जा रहे है। विगत दिनो सिहावल के सिहौलिया ग्राम पंचायत में मृत गायों के शवों को चार पहिया वाहन में बांधकर घसीटा जा रहा था।

Sidhi news:प्रदेश सरकार गायों की खूब चिंता करती है। बातें भी खूब होती है। पर बड़े-बड़े वादे जमीन पर धराशायी हो रहे हैं। भोपाल-रीवा सहित अन्य जिलों के बाद अब सीधी में भी गौशाला गायों की कब्रगाह बन गई है। जिन गौशालाओं में गायों को अच्छी देखभाल बेहतर भोजन मिलना चाहिए वहां उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं। खुले छत के नीचे वो पूरा वक्त बंधी रहती हैं। पानी तक के लिए गायों को तरसना पड़ रहा है। मवेशियों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने पंचायत स्तर पर गौशाला बनाए जाने के दावे किए थे ताकि गांवों में विचरण करने वाले मवेशियों को सुरक्षित रखा जासके, लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी सरकार का कोई वादा हकीकत में नहीं बदला। सिहावल जनपद के ग्राम पंचायत खोरी में संचालित गौशाला का मामला सामने आया है जहां मृत गायों को गौशाला के सामने ही खुले में फेंक दिया जा रहा है जिसके कारण वहां उनके शवों को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर बायरल हो रहा है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। आपको बता दें कि सरकार ने किसानों की फसलों को दृष्टिगत रखते हुए आवरा गोवंशों को गोशाला में रक्षित करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। लेकिन इन गौशालाओं की ओर देखने की जरूरत जिला प्रशासन ने नहीं की जिसका खामियाजा इन मूक गौमाताओं को भुगतना पड़ रहा है।बदलते दौर में प्रशासन गौवंशों को गौशालाओं में कैद कर भूल गया। जिले में आवारा मवेशियों को बदहाली से बचाने के लिये सरकार ने गौशालाओं का निर्माण करवाया है। इनमें रखी गई गायों के चारा भूसा के लिए भी शासन से राशि भेजी जा रही है। लेकिनए लाखों की राशि सरपंच हड़प ले रहे हैं। नतीजतन गायें भूख व प्यास से तड़प-तड़प कर मर रही हैं।

सड़कों पर गायों का झुंड

Sidhi news:सीधी सिंगरौली मार्ग हो या सीधी-रीवा या अन्य प्रमुख सड़कें जिनमें सीधी-मझौली भी शामिल है। यहां हर दो से पांच किमी पर गायों के झुंड मिलना आम बात है। दिन के समय में जैसे- तैसे लोग गायों को बचाकर निकलते हैं लेकिन रात के अंधेरे में बड़े वाहन (ट्रक, ट्रॉल, डम्पर इत्यादि) वालों के ये नजर नहीं आते। इसी कारण ये सड़कें गायों से सीं हुई हैं। स्थिति यह है कि हर दिन हादसे हो रहे है और प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

गौशाला का उड़ा है शेड

Sidhi news:खोरी ग्राम पंचायत में बनी गौशाला का शेड पूरी तरह जर्जर होने के कारण कुछ तो उड़ गये है, पूर्व में भ्रष्टाचार को लेकर कमिश्नर के यहां शिकायत की गई थी। जिस पर जांच टीम बनी थी जिसमें सीईओ सिहावल, एसडीओ आरईएस, पीसीओ और उपयंत्री को शामिल किया गया था जिसमें भारी भ्रष्टाचार पाया गया था बावजूद इसके दोषियों के खिलाफ कोई आंच नही आ सकी थी।

इनका कहना

Sidhi news:आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है इस पूरे मामले की जांच कराई जायेगी और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी।

अशोक तिवारी सीईओ जनपद पंचायत सिहावल

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment