Sidhi news:लोक नृत्य में संभाग स्तर पर महाविद्यालय मझौली को मिला तीसरा स्थान
शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुपालन में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत लोक नृत्य की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में संभाग के जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गीता भारती ने प्रतिभागी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक नृत्य भारतीय संस्कृति की मूल धरोहर है जिसे संजोए रखना एवं नई पीढ़ी में अभिसिंचित करना है।
Sidhi news:इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त ग्रंथपाल डॉ एस आर भारती, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ पूजा कश्यप, संगतकार डॉ सुरेश कुमार तिवारी, प्रो बी एल सिंह अयाम, डॉ लक्ष्मण उइके, प्रो सुनील कुमार सिंह, डॉ गंगादेवी बैरागी, डॉ रूपेश कुमार पल्लव, डॉ भावना नागेंद्र, डॉ वाहिदुनिषा, प्रो राज किशोर तिवारी, डॉ विपेंद्र द्विवेदी, डॉ संदीप कुमार शर्मा, गुलाब सिंह श्याम, संदीप कुमार एवं मनीष सोनी ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।