Sidhi news : चुरहट में 27 वर्षों की सेवा के बाद विदाई: प्रवाचक बीरेंद्र शुक्ला जी के सम्मान में भव्य समारोह, एसडीएम शैलेश द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि
Sidhi news : चुरहट अनुभागीय कार्यालय में 27 वर्षों की अनुकरणीय सेवा देने के उपरांत प्रवाचक श्री बीरेंद्र शुक्ला जी के सेवा निवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन तहसील कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) श्री शैलेश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं प्रभारी तहसीलदार सुषमा रावत, तहसीलदार रामपुर श्री आशीष मिश्रा, नायब तहसीलदार चुरहट एवं रामपुर नैकिन सहित समस्त राजस्व अमला, अधिवक्तागण और कार्यालय स्टॉफ ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री शुक्ला जी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अनुशासन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। चुरहट तहसील में प्रवाचक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया बल्कि अपने मधुर व्यवहार से सभी के दिलों में विशेष स्थान बनाया।
मुख्य अतिथि श्री शैलेश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीरेंद्र शुक्ला जैसे कर्मठ और विनम्र कर्मचारी किसी भी संस्था की शक्ति होते हैं। उन्होंने कहा कि शुक्ला जी की विदाई निश्चित ही चुरहट के लिए एक भावनात्मक क्षण है, लेकिन उनकी सेवाओं की स्मृतियाँ सदैव जीवित रहेंगी।
समारोह में स्मृति चिन्ह भेंट कर शुक्ला जी का सम्मान किया गया और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में श्री बीरेंद्र शुक्ला ने भावुक होकर कहा कि चुरहट में 27 वर्षों की सेवा उनके जीवन का सबसे सुनहरा दौर रहा, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे।
समारोह का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और विदाई समारोह एक यादगार अवसर बन गया।
No Comment! Be the first one.