---Advertisement---

Sidhi news:करोड़ों की फाइल को सीधी में कर दिया गया स्वाहा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : जिला पंचायत के आदेश विभाग के कार्यालय में फाइलों को जलाने का वीडियो हुआ वायरल

RES विभाग के इंजीनियर ने ने दिए जाँच के निर्देश

Sidhi news : सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। उसे वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग फाइल जलाने का कार्य कर रहे हैं जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में डाल दिया जिसे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अब उसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

 

Sidhi news : ट्विटर में यह है ट्वीट किया गया है कि मप्र की भाजपा सरकार ने पिछले कुछ सालों में भ्रष्टाचार के तरीके को बहुत अपग्रेड कर दिया है, मसलन करोड़ों के घोटाले करों और रिकॉर्ड जला दो। इस ट्यूट के बाद पूरे जिले में इस मामले की चर्चा जोरों से होने लगी है।

https://x.com/INCMP/status/1840951164684099676?t=J3zO52F-sSGWPu3KOP26yg&s=08

जब इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि सीधी जिले में आरईएस विभाग के द्वारा अरबो का भ्रष्टाचार किया गया है। भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की इतनी हिम्मत पड़ जाती है कि वह अपना क्षेत्र छोड़कर सीधी में आता है और फाइलों को उठाकर जला देता है। यहां के नेताओं और अन्य कर्मचारी का कब इतना बड़ा हो गया है कि वह अपने अधिकारी तक से अनुमति नहीं लेते हैं। अगर इस पर प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो आगे हम धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे और जिस प्रकार हिमांशु तिवारी को हटाया है उसी प्रकार इसे भी हटाने के एवज में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जब इस वीडियो के संबंध में प्रभारी RES विभाग के कार्यापालन यंत्री मनोज कुमार बाथम से बात की गई तब उन्होंने बताया कि यह वीडियो शनिवार का है जहां कंप्यूटर ऑपरेटर निलेश पांडे के द्वारा दस्तावेजों को जलाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद हमने नोटिस काट कर उनसे जवाब मांगा है। संतोष जनक जवाब न होने पर निश्चित ही तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment