sidhi news:मामला परासी पंचायत का, सचिव की शिकायत पर हुई कार्यवाही
Sidhi news:सीधी जिले के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी में शासकीय भूमि पर सडक़ निर्माण कराने के दौरान शिक्षक रोड़ा बन गए। जिन्होने सडक़ निर्माण के दौरान सडक में गड्डा खोदकर काम रोंकने का प्रयास किए। सचिव की शिकायत पर मझौली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दिया है।
फरियादी सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक व उसके परिजन सभी निवासी ग्राम परासी चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी द्वारा शासकीय जमीन पर बन रही सडक़ में अवरोध पैदा किए थे।
Sidhi news:ग्राम पंचायत परासी जनपद मझौली में शासकीय भूमि पर जबरन गड्डा खोदकर रास्ता रोंकने की शिकायत पंचायत के सचिव द्वारा मझौली थाने में की गई। जिसकी शिकायत पर आरोपीगणों के खिलाफ अपराध धारा 296, 351 (3), 3 (5), 223 भान्यास का घटित होना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। ग्राम पंचायत भुमका अंतर्गत ग्राम परासी में नवीन स्वीकृत सडक निर्माण टिकरी-गिजवार मुख्य मार्ग से पश्चिम टोला कोलान आदिवासी बस्ती में प्रस्तावित आगनवाड़ी केंद्र तक उपरोक्त मद की स्वीकृति की अनुमति जिला पंचायत सीईओ सीधी द्वारा अपने आदेश क्र. 3285 दिनांक 21 मार्च 2025 द्वारा जारी की गई है। इस मामले में सडक़ का काम शुरू होते ही उपरोक्त लोगों द्वारा बाधा पैदा करना शुरू कर दिए। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।