---Advertisement---

Sidhi news:व्याज के गोरखधंधे में हो सकती है कई लोगों पर fir

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : ब्याज के गोरखधंधा में कईयों पर लटक सकती है तलवार, एक पर मामला दर्ज।

संवाददाता अभिनय शुक्ला

Sidhi news : ब्याज के नाम पर डबल मनी स्कैम कर लूटपाट करने वालों पर पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। इस मामले में फिलहाल एक असरोपी पर कार्यवाही भी हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा आरोपी इसमें लिप्त है। जांच के बाद उन पर भी कार्यवाही की गाज गिरेगी। फिलहाल एक पर कार्यवाही होने के बाद अन्य आरोपी जो लिस थे उनमें हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया है कि गत छः माह से सुरहट बाजार सहित आसपास के लोगों से आधा दर्जन लोगों द्वारा अच्छा खासा व्याज का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए समेट लिया गया है और जब समय अवधि पूर्ण होने के बाद पैसा नहीं वापस हुआ तो इनके जाल में फंसे लोगों की नींद उड़ गई। हालत यह हो गई की पैसा लगाने वाले सभी लोग थाने पहुंच गए। चुरहट पुलिस ने इस मामले में जांचकरते हुए एक व्यक्ति के नाम धोखाधड़ी का मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। उलेखनीय है कि चुराहट में फर्जी तरीके से चल रहे इस कारोबार को लेकर दो माह पूर्व ही खुलासा हो गया था।

Sidhi news : लेकिन तब पुलिस के पास पैसा लगाने वाले व्यक्तियों द्वारा शिकायत नहीं की गई थी जिसके चलते जांच में गति नहीं मिल रही थी। बुधवार को एक साथ 21 लोगों का आवदेन मिलते ही पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धारा धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Sidhi news : दरअसल शातिर दिमाग कारोबारियों ने इस कारोबार में सबसे ज्यादा चुरहटक्षेत्र के ही लोगों को अपने जाल में फंसाया है। सूत्रों की मानें तो सिर्फ चुरहट क्षेत्र से इनके द्वारा कई करोड़ रुपए समेट लिया गया है। इतना ही नहीं इस पूरे कारोबार में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आए हैं। जबकि इनके साथ बाजार के कुछ और लोग भी शामिल है जिनके माध्यम से व्यापारियों को 50 दिन में 25 से 30 प्रतिशत ब्याज सहित धन वापसी का लालच में पैसा वसूला गया है।

Sidhi news : चुरहट पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में अब तक 21 लोगों केआवेदन आए हैं जिसमें अनूप कुमार पाण्डेय, शिवम साहू, शैलेश पाण्डेय, प्रिन्स गुप्ता, मोनू खान, प्रसून जैसवाल, भूरे सेन, भोले सेन, करण गुप्ता, दुर्गेश पाण्डेय, मुनिलाल पाण्डेय, अनिल गुसा, छोटे खान, निसार खान, विकी खान, एजाज खान, मनोज पटेल, साहिल वर्मा, आकाश सिंह, गुझ सिंह, भारती सिंह सोलंकी एवं अन्य लोगों को झूठी बाते एवं लालच की बात कहकर एवं धोखा देकर काफी मात्रा में विवेक सिंह ने पैसा लिया है एवं वापस नहीं किया है। सभी को धोखा देकर रूपये हड़प लिये है।

जांच हो तो डेढ़ दर्जन लोगों पर हो सकता है प्रकरण

इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी सिर्फ विवेक सिंह पिता कुंवर जहान सिंह के नाम मामला दर्ज किया है, जबकि पीड़ितों के अनुसार इस खेल में एक दर्जन से अधिक कुल 17 व्यक्ति शामिल है। जिनमें कुंवर जहान सिंह पिता सूर्यभान सिंह निवासी ग्राम कोष्ठ थाना चुरहट जिला सीधी, विवेक सिंह पिता कुंवर जहान सिंह निवासी ग्राम कोष्ठ थाना चुरहट, मृत्युञ्जय मणि सोनी पिता कमलेश सोनी निवासी केटान टोला वार्ड क्र. 5 चुरहट, शिवम सिंह पिता सतीश सिंह ग्राम कपुरी थाना चुरहट, विनय सिंह पप्पू पिता कुंवर जाहान सिंह निवासी कोष्ठ थाना चुरहट, अमृता सिंह पुत्री कुंवर जहान सिंह निवासी कोष्ठ, प्रतीक्षा सिंह पुत्री कुंवर जहान सिंह निवासी कोष्ठ, आयुष पयासी पिता आशुतोष मिश्रा निवासी ग्राम चरतई थाना कमजी, आशुतोष मिश्रा बबन्ने निवासी ग्राम चरहवं थाना कमजी, मयंक सिंह गहरवार पिता मंगलेश्वर सिंह गहरवार निवासी ग्राम हरदिहा बाना चुरहट, प्रीतम सिंह पिता बृजेश सिंह निवासी ग्राम उड़िया, विवेक पटेल पिता जयभान पटेल निवासी ग्राम वरिगंवा थाना कमर्जी, आशुतोष सोनी पिता कमलेश सोनी निवासी चुसाट केवटान टोला थाना चुरहट, सूर्यस सोनी पिता सतेन्द्र सोनी निवासी बदकार धाना गुढ़ जिला रीवा, रोहित वर्मा पिता रामलखन बर्मा निवासी चुरहट कैवटान टोला थाना चुरहट, अनुज विश्वकर्मा पिता राजाराम विश्वकर्मा निवासी रामनगर चुरहट, कृष्ण कुमार का नाम शामिल है। आवेदकों के अनुसार यह सभी ग्राहकों को प्रलोभन देकर राशि ले जाते थे जो मुख्य आरोपी कुंवर जहान सिंह, विवेक सिंह, मृत्युञ्जय मणि सोनी एवं शिवम सिंह की राशि देते थे। हम लोगों से पूंछने पर बोलते कि आपका काम हो गया है आप निश्चिंत रहिए। पचास दिन बाद आपको मूल राशि व ब्याज वापस कर दिया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment