Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने टी एल बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद मुख्यालय में बैठक आयोजित किये जाने का निर्देश दिया।
संवाददाता अनिल शर्मा
विदित हो कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ
Sidhi news:भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश के 51 जिलों में किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इस अभियान को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ अनुसूचित जनजाति वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने के लिए एवं उनके समग्र विकास के लिए संचालित किया जा रहा है, ताकि सभी जनजातीय बसाहटों में अधो संरचना संबंधी कार्य पूर्ण हो सकें। जिले में उक्त अभियान के तहत 134 गांव चिन्हित किए गए हैं, इसमें सिहावल विकासखंड के 14 सीधी के 48 रामपुर नैकिन के 11 कुसमी के 37 और मझौली के 24गावं। योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा आज दिनांक 28.11.2024 को कुसमी विकासखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं लाइन डिपार्टमेंट के 18 विभागों के अधिकारियों /कर्मचारियों को आमंत्रित कर कार्य योजना हेतु मीटिंग आयोजित की गई, जिससे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के जो 18 विभागों की 25 सेवाएं हैं और उनमें जो गैप है उसकी योजना बनाई जा सके और समय सीमा में शासन को प्रस्ताव भेजा जा सक।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने संबंधित ग्राम के सचिव/ रोजगार सहायक से 18 विभागों की 25 सेवाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा जो गैप है उसके प्रस्ताव उनसे आमंत्रित किए।
Sidhi news:इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह जिला पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी जमुनी देवी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डाॅ डी के द्विवेदी , के अतिरिक्त सभी लाइन डिपार्टमेंट के जिला/ विकासखंड स्तरीय अधिकारी तथा सचिव/रोजगार सहायक उपस्थित थे।