Sidhi news:अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन जिला सीधी मप्र 2025 के निर्वाचन कार्यवाही निर्वाचन अधिकारी नागेन्द्र शुक्ला एडवोकेट द्वारा विधिवत निर्वाचन अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन कार्यवाही प्रारंभ किया गया था, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र हेतु निर्वाचन होना था और जिसमें सहसचिव पद में कृष्ण नारायण पाण्डेय एडवोकेट नवीन प्रत्याशी के रुप नामांकन पत्र जमा किया गया।
Sidhi news:शेष सभी पद हेतु निवर्तमान पदाधिकारीगणो द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। इस प्रकार सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र जमा होने के चलते मतदान की स्थिति निर्मित नहीं हुई। सभी पदों में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी हुए जिसमें अध्यक्ष पद हेतु उग्रपाण्डव गर्ग एडवोकेट, उपाध्याय पद हेतु अखिलेश सिंह एडवोकेट, सचिव पद हेतु राजेश द्विवेदी, सहसचिव पद हेतु कृष्ण नारायण पाण्डेय एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद हेतु अरुण मिश्रा एडवोकेट, पुस्तकाध्यक्ष पद हेतु प्रवीण पाण्डेय एडवोकेट आदि शामिल हैं। निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिकारिक घोषणा निर्वाचन अधिकारी नागेन्द्र शुक्ला एडवोकेट द्वारा दिनांक 17 मार्च को निर्वाचन कार्यालय में की गयी और सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण किया गया।