Sidhi news:वन मंडल सीधी की रेस्क्यू टीम को शुक्रवार की रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि शहर के मड़रिया में राजेन्द्र सिंह के घर में कोबरा सर्प घुसा हुआ है। यह सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम प्रभारी पंकज मिश्रा वनपाल ने अपनी टीम के साथ जल्द मड़रिया पहुंचकर राजेन्द्र सिंह के घर में घुसे जहरीले कोबरा सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू करने के बाद वनपाल मिश्रा ने कोबरा सर्प को समीपी जंगल में ले जाकर छोंड़ दिए।
Sidhi news:रेस्क्यू टीम द्वारा कोबरा सर्प के सुरक्षित किए गए रेस्क्यू पर राजेन्द्र सिंह समेत आसपास के लोगों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वन मंडल की यह बहुत अच्छी पहल है कि जहरीले जीव-जंतुओं के घर में या आसपास आने पर सूचना मिलने पर उनको सुरक्षित पकड़ा जा रहा है। रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए जहरीले जीवों को सुरक्षित रूप से दूर जंगल में छोड़ दिया जाता है। इससे उनके जीवन पर भी कोई खतरा नहीं रहता।