Sidhi news:सीधी जिले के ग्राम बघवार में स्व कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बघवार मे पिछले 15 दिन से हो रहा था। जिसके फाइनल मुकाबला आज गुरुवार के दिन हुआ। जहा ITBP चंडीगढ़ और खेल अकादमी गुजरात टीमों के बीच यह मैच खेला गया जिसमें चंडीगढ़ ने जीत हासिल की।
Sidhi news:पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने न केवल लोगों के बीच जाकर खेल का आनंद लिया. बल्कि उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए अपील की है। उन्होंने यह कहा है कि वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता रहा है लेकिन इस बार का आयोजन खास था क्योंकि इस बार कई राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। सीधी जिले के लोग भी इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहित रहे हैं और यहां भी वॉलीबॉल के प्रति खेल को और भी अधिक विकसित करने की जरूरत है।
Sidhi news:मैच के आखिर में चंडीगढ़ है टीम विजेता रही है जहां पर उसने गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। जहां उन्हें जीत का पुरस्कार पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान विधायक जो की चुरहट से हैं उन्होंने किया।