Sidhi news:सीधी जिले की जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत तहसील कार्यालय के सामने आज शुक्रवार के दिन पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले जंगी प्रदर्शन किया है। जहां आवारा पशुओं की समस्या को लेकर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।
Sidhi news : सीधी जिले में गौशालयों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन आवारा पशुओं की संख्या जस की तस बनी हुई है। आवारा मवेशी सड़कों में घूम रहे हैं लेकिन उन्हें गौशालाओं में स्थान नहीं मिल रहा है। शासन के लाखों रुपए का राजस्व हर महीने नुकसान होता है और वह गौशाला की संचालक अपनी जेब में डाल देते हैं। लेकिन बात करें अब आवारा मवेशियों की तो आवारा मवेशियों को वह अपने स्थान में नहीं रखते हैं। जिसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज यह आंदोलन किया है।
शुक्रवार के दिन दोपहर करीब 1 बजे से इस आंदोलन की रूपरेखा रखी गई। जहां पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिँह मौजूद रहे हैं। उन्हीं की अगुवाई में आज इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
Sidhi news:पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। अगर वह चाहे तो यहां विकास की नदिया बहा दें लेकिन फिर भी केंद्र और राज्य सरकार इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है। रामपुर नैकिन क्षेत्र में करीब आठ गौशालाएं स्थित हैं। लेकिन किसी भी गौशाला में अपनी क्षमता के अनुसार मवेशी नहीं है। जहां है भी वहां वह भूखे मर रहे हैं और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है। कई बार वीडियो भी वायरल हुआ है जहां पर आवारा मवेशी मर जाते हैं और उन्हें पानी और चारा भी नसीब नहीं होता है। इसी के संबंध में आज तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से यह मांग रखी जा रही है कि गौशालाओं को सिर्फ बनवाया ना जाए बल्कि वहां उचित व्यवस्था की जाए और व्यापक इंतजाम किया जाए ताकि मवेशी बाहर इधर-उधर ना दौड़े। मलेशिया की वजह से किसानों की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है जिसके बाद उन्हें भूखे मरना पड़ता है।
Sidhi news:आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सीधी जिले के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन कुमार जोड़ को आवेदन दिया है। साथ ही जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग रखी है।