Sidhi news : विधायक सीधी रीती पाठक पहुंची कुसमी माता रानी के द्वार,किए दर्शन
Sidhi news : सीधी जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्र में व्यापारी संघ के द्वारा माता की मूर्ति विराजमान की गई है जहां दूर-दूर से लोग माता का दर्शन करने तो आते हैं लेकिन यहां क्षेत्रीय नेताओं का भी जमावड़ा लगा रहता है।
जहां आज मंगलवार के दिन सीधी जिले की पूर्व सांसद रही और वर्तमान सीधी की विधायक रीति पाठक पहुंची जहां उन्होंने न केवल लोगों से मुलाकात की है बल्कि सबसे पहले माता के दरबार में जाकर मत्था टेका है। जहां माता के दरबार में उन्होंने अपनी हाजिरी लगाई है और लोगों से चर्चाएं भी की है।
वही व्यापारी संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता ने विधायक का स्वागत किया है एवं माता रानी की चुनरी को विधायक को भेंट किया है। जहां माता का आशीर्वाद समझ के सब प्रेम विधायक ने माता रानी की चुनरी को उड़ा है एवं क्षेत्र के इस अभूतपूर्व प्यार को देखकर उन्होंने व्यापारी संघ की सराहना की है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब क्षेत्र के नेताओं ने माता के सामने आकर मत्था टेका हो। इससे पहले कई क्षेत्रीय नेता यहां आ चुके हैं और माता का दर्शन कर चुके हैं साथ ही साथ राज्य नेताओं के अलावा अधिकारी और पुलिस कर्मी भी यहां अक्सर आते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं।
वही इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापारी संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता,सबिता गुप्ता ,राजेन्द्र तिवारी,डा विनय श्रीवास्तव,कमलेश सेन,दिनेश मिश्रा,राजेश गुप्ता,अमित श्रीवास्तव सहित समस्त व्यापारी संघ के लोग उपस्थित रहे है।