Sidhi news:शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव – विधायक श्री विश्वामित्र पाठक
Sidhi news:प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दिया है। छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सभी व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त आशय के विचार सिहावल विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने विभिन्न शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत पीएम श्री शा.उच्च.माध्य.विद्यालय हटवा खास, शा. उच्च. माध्य. विद्यालय सोनवर्षा, हाईस्कूल कुनझुन कला एवं पीएम श्री शा. उच्च. माध्य. विद्यालय ख़ुटेली में विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्याे द्वारा छात्राओं को वितरित की जा रही सायकल के संबंध में अवगत कराया गया।
Sidhi news:कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं मध्यान्ह भोजन, गणवेश, पाठयपुस्तक का वितरण, सायकल वितरण, छात्रवृति, मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप एवं स्कूटी प्रदाय आदि योजनाओ के साथ ही निर्धन छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए भी मदद कर रही हैं ताकि छात्र -छात्राओं को सुगमता से गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सके। दूर से आने वाले छात्र छात्राओं को सायकल उपलब्ध हो जाने से विद्यालय आने जाने में मदद मिलेगी। पूर्व में विद्यालय दूर होने के कारण अधिकांश छात्राएं पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती थीं, लेकिन अब सायकल मिल जाने से समय की बचत होगी साथ ही अध्ययन अध्यापन में सुविधा मिलेगी। सिहावल विधायक ने उम्मीद व्यक्त की है कि इन सभी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं जिले ही नहीं प्रदेश में भी अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। मुख्य अतिथि ने विद्यालय हेतु आवश्यक बाउंड्रीवाल, विद्यालयों की मरम्मत एवं अन्य आवश्यक निर्माण कराने का आश्वासन दिया। पीएम श्री विद्यालय हटवाखास में मुख्य अतिथि ने डिजिटल बोर्ड का फीता काट कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण भी किया।
Sidhi news:इस अवसर पर जयशंकर द्विवेदी, दखन सिंह सोलंकी प्राचार्य, सी पी तिवारी प्राचार्य, सी एल सिंह प्राचार्य, जीतेन्द्र द्विवेदी प्राचार्य, सुरेश सिंह, रामशखा शर्मा, श्रीमती ममता पटेल सरपंच, शम्भू त्रिपाठी, रामलाल विश्वकर्मा सरोज द्विवेदी सरपंच कुंसेडा, अर्जुन उपाध्याय, अनुसुइया शुक्ला, मथुरा साकेत आशुतोष उपाध्याय, रामजतन उपाध्याय, रामानंद यादव, अजय उपाध्याय पुष्पराज सिंह विजय त्रिपाठी, राजेश सिंह, दीपू सिंह, सालिक द्विवेदी, गिरीश द्विवेदी, शिवबहोर साकेत, रामलाल सिंह सरपंच, शेख मोहम्मद, गुलज़ार मोहम्मद, निलेश तिवारी, राजीव लोचन तिवारी, जितेंद्र द्विवेदी सहित विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक गण, छात्र-छात्राएं, गणमान्य जन उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.