---Advertisement---

Sidhi news:बाघ के जबड़े सें अपने दोस्त को बचा लाए दोस्त

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : गांव के चरवाहे दोस्तों ने बचाई अपने दोस्त की आदमखोर बाघ से जान

दोस्त पर हमला होते ही दौड़ पड़े सभी

Sidhi news :  सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी क्षेत्र के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र दुबरी के चिनगवाह गांव में आज एक आदमखोर बाघ ने एक चरवाहे के ऊपर हमला कर दिया। जिसकी वजह से चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जैसे ही हमला होने की जानकारी कुछ दूर पर खड़े अन्य दोस्तों को मिली सभी लाठी और डंडे लेकर बाघ की तरफ चिल्लाते हुए दौड़ पड़े। इसके बाद आवाज सुनकर बाघ वहां से भाग निकला। तब जाकर वृद्ध चरवाहे रामनिवास भूर्तिया की जान बची।

 

दरअसल यह पूरी घटना आज शुक्रवार के दिन की है जहां करीब 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बताई गई है। जहां रामनिवास भूर्तिया अपने मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ गया हुआ था. उनके साथ गांव के ही रहने वाले उसके साथी भी अपनी मवेशियों को लेकर गए हुए थे। जब रामनिवास के मवेशी कुछ डर निकलने लगे तब उसने वापस लाने के लिए मवेशियों के पीछे जाना शुरू किया। इसके बाद झाड़ियां में छिप कर बैठा हुआ बाघ पीछे से हमला कर दिया। जहां रामनिवास की चीख मुंह से निकल पड़ी जहां आवाज सुनते ही उनके साथ ही रामसुखी भूर्तिया,प्रेमलाल भूर्तिया और रामानुज भूर्तिया अपने डंडे को लेकर बाघ की तरफ दौड़ने लगे।

लोगों को आता देख और आवाज को सुनकर बाघ वहां से दुम दबाकर भाग निकला। इसके बाद सभी साथियों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment