Sidhi news:छत्तीसगढ़ मे दबिश देकर गांजा मे संलिप्त रहे 5 हजार के इनामी फरार आरोपी को कुसमी पुलिस ने जेल पहुंचाया। थाना कुसमी के अपराध क्रमांक 225/24 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी राजकुमार उर्फ राजू झांसी ग्राम जैती चौकी कुआंरपुर थाना जनकपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार करने का पुलिश ने काफी प्रयास किया किंतु आरोपी पुलिश को चकमा देकर बचता जा रहा था और गिरफ्तार नहीं हुआ था।
Sidhi news:अतराजू घासीराम जैती के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इसे पकडने के लिये पांच हजार के इनाम की घोषणा किया गया था। कुसमी थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश ने कुसमी से छत्तीसगढ़ तक विश्वसनीय सूत्र व अपनी टीम भेजकर कड़ी मशक्कत करते हुए गांजे के केश मे सलिप्त फरार आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को दबिश देकर छत्तीसगढ़ से पकड़ लिया और उसे जिला जेल पहुचा दिया है।