Sidhi news:जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवदत्त उर्मलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार में प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज के नेतृत्व में पूरे जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन सहभागिता को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा जल संरक्षण पर संगोष्ठी, चैपाल एवं रैलियों का आयोजन तथा जलाशयों की साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
Sidhi news:इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत गुरुवार दिनांक 3 अप्रैल 2025 को गोपाल दास तालाब में तीसरी दिवस मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्य करने वाले परामर्शदाता, नवांकुर संस्था एवं विद्यार्थी तथा सामाजिक संगठन के संयुक्त प्रयास से घाट की साफ-सफाई एवं गंदगी निकालने का कार्य किया गया।