Sidhi news:किसान एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव गंगा प्रसाद पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सीधी मे किसानो की विभिन्न मागो को लेकर डीयम सीधी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन मे खनौरी बार्डर में अट्ठाईस दिन से अनवरत अनसन रत किसान श्रीः दलजीत सिह दल्लेवाल जी की एक माग यम यस पो की कानूनी गारंटी दी जाय शान्तिपूर्वक बैठे।
Sidhi news:किसानों का दमन बंद किया जाय गौतमबुद्ध नगर मे गिफ्तार किसानो को रिहा किया जाय धान खरीदी का भुगतान एक सप्ताह में किया किसान संगठन के नेता दयानंद शुक्ला जिला अध्यक्ष सीधी शिव कुमार कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष सीधी रमेश सिंह वाघेल सीधी गणेश प्रसाद जैसबाल सीधी विक्रम वैश नागेंद्र बैश्य बिबेक वैश्य आदि किसान नेताओ ने भाग लिया अगर सरकार किसानो की मागो की अनदेखी करेगी तो पूरे देश मे क्रांति हो सकती है।