Sidhi news:गुरु पूर्णिमा पर आदिवासी अंचल टमसार में भव्य कार्यक्रम, वृक्षारोपण-सम्मान-वितरण से सजी रही संस्कृति

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता-: अनिल शर्मा (8839395183)

Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र टमसार (कुसमी) में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। यह पर्व भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। शिष्य इस दिन अपने गुरु के चरणों में श्रद्धा अर्पित करते हैं और उनके द्वारा दिखाए गए ज्ञान के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। गुरु पूर्णिमा केवल आध्यात्मिक महत्व ही नहीं रखती, बल्कि यह शिक्षा, नैतिकता और समाज निर्माण की दिशा में भी एक प्रेरणादायक दिवस है।

आदिवासी छात्रावास में पहला कार्यक्रम

Sidhi news:कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास क्रमांक 2 टमसार में हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और गुरुजनों का सम्मान कर परंपरा का निर्वहन किया। साथ ही 13 पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिससे उनके शिक्षा के सफर को गति मिले।

Sidhi news:कार्यक्रम में जनपद सदस्य जमुनी देवी, सरपंच मकरंद सिंह, राजकुमार तिवारी, डॉ. रामदयाल साहू, प्राचार्य रामपाल सिंह, बीआरसी अंगिया प्रसाद द्विवेदी, अधीक्षक राम मिलन प्रजापति सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

कुसमी महाविद्यालय में दूसरा आयोजन

Sidhi news:दूसरा कार्यक्रम कुसमी महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पूर्व बीईओ डी.पी. सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नजर अली, डॉ. कृष्ण भूषण मिश्रा, डॉ. रमाकांत पटेल, डॉ. निवेदिता लखेरा, राजभान सिंह, प्रयोगशाला प्रचारक तेज बहादुर सिंह सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरु के महत्व, उनके आदर्शों और जीवन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

Leave a Comment