Sidhi news:प्रधान मंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह के निर्देशन में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय से आई हुई टीम द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं जॉच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं हेतु एनीमिया स्क्रीनिंग, सिकल सेल, ब्लड प्रेशर, शुगर, लेप्रोसी का टेस्ट और अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु NAFLD (नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज) का जांच किया गया।
Sidhi news:इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.पी. के.सिंह ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि आजकल के समय में किसको कौन सी बीमारी हो जाए यह पता नहीं चलता तो इसके लिए अति आवश्यक है कि आप सभी लोग इस अवसर का जरूर लाभ उठाएं और अपनी- अपनी जांच कराए। चिकित्सालय से आए हुए पुष्पेंद्र पांडे, प्रोग्राम ऑफिसर ने सभी छात्र-छात्राओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जांच करने की बात कही। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रविंद्र नाथ सिंह, क्रीड़ा अधिकारी थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार सोनी कार्यक्रम अधिकारी ( पु.) राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकाधिक मात्रा में शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ के साथ-साथ छात्रों छात्राओं ने परीक्षण कराया।
No Comment! Be the first one.